जिले के खिलाड़ियों ने पूरे प्रदेश का नाम किया रोशन, 8 कराते खिलाड़ियों ने झटके 9 मेडल

0

नेशनल कराते फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा राजस्थान कोटा में आयोजित नेशनल कराते प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे बालाघाट के 8 कराते खिलाड़ियों ने 9 मेडल प्राप्त कर बालाघाट सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाया है।बताया जा रहा है कि कोटा में आयोजित इस राष्ट्र स्तरीय कराते प्रतियोगिता में 18 राज्यो से आए 500 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए थे जहा मप्र कराते टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे जिले के 9  खिलाड़ियों में से 8 खिलाड़ियों ने 9 पदक अर्जित कर पूरे राज्य का नाम गौरवान्वित किया।जिसमे सहभागी खिलाड़ी माया ठाकरे द्वारा टीम कता में एक स्वर्ण पदक, औऱ इंडिविजल कुमेते में एक रजत पदक अर्जित किया।तो वही साक्षी खैरकर ने इंडिविजल कुमीते में एक कांस्य पदक अर्जित किया।इसी तरह सिद्धि हरिद्रवार द्वारा टीम काते में एक स्वर्ण पदक तो आकांक्षा अहिरवार ने इंडिविजल कुमित में एक कांस्य पदक अर्जित किया।वही टीम काते में सचिन तुमसरे, सुरेश पाजरे और कुणाल देशमुख ने 3 रजत पदक अर्जित किए तो वही रूपल मोदी इंदौर, द्वारा टीम कुमीते में एक स्वर्ण पदक अर्जित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here