मध्य प्रदेश शासन वन विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश अनुसार 08 सितम्बर को वन विभाग के अरण्य संवाद भवन में वन संरक्षक ए.पी.एस सेंगर के द्वारा बालाघाट वन वृत्त के अन्तर्गत बालाघाट जिले के 37 वनपालों को कार्यवाहक उपवन क्षेत्रपाल(डिप्टी रेंजर) के पद पर पदोन्नति देकर, स्टार लगाकर सम्मानित किया गया। जिसमें विजय कुमार उइके, संतोष कुमार खंडाते, महेश चौरे, युगल किशोर गेडाम, अशोक कुमार भालाधारे, श्रवण भलावी, मुकेश जसवंत धुर्वे, सुरजलाल कटरे, अजय चौरे, सुधिर घोडेश्वर, हिवराज रहागडाले, सुभाष चंद पटले, लक्ष्मीलाल कटरे, शेख रउफ, संतोष खटोले, शिवप्रसाद नगपुरे, नीलकंड चौरे, रमेश कुमार पटले, दिलीप कुमार मेश्राम, शारदा प्रसाद ब्रम्हे, रूपराम मेश्राम, श्रीनिवास बारमाटे, देवानंद मेश्राम, पुरूषोत्म सोनवंशी, योगेश कुमार मेश्राम, दिलीप कुमार मेश्राम, दिनेश कुमार बरये, मनोज कुमार चौहान, संजय मेश्राम, तारांचद डोगरे, राजेश कुमार पतिक, दुर्गाप्रसाद हरिनखेड़े, नरेन्द्र कुमार बनसोड़, मनीष कुमार सिंहा, रविन्द्र कुमार सोनवाने, संतोष कुमार परधी एवं अशोक कुमार कटरे शामिल हैं।
इस मौके पर वनवृत्त के वनमंडल अधिकारी अभिनव पल्लव, नेहा श्रीवास्तव, श्री निगवाल समस्त उपवनमंडल अधिकारी, परिक्षेत्र अधिकारी और पदोन्नत उपवनक्षेत्रपाल उपस्थित रहे।