जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसील व ग्रामीण अंचलो में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है.जहाँ जगह जगह रोजाना विभिन्न कार्यक्रमो का सिलसिला बादस्तूर जारी है. नगर में भी गणेश उत्स्व की धूम साफ देखने क़ो मिल रही है जहाँ भक्तगणो द्वारा रोजाना विशेष पूजा अर्चना कर भजन मंडली सहित अन्य आयोजन रोजाना जारी है.जहाँ सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धांलु भक्तो का ताता लगा हुआ है.रोजाना की तरह शुक्रवार क़ो भी नगर के विभिन्न चौक चौराहो में लगे पंडालो व घरो में स्थापित की गई गणेश प्रतिमाओ की विशेष पूजा अर्चना का दौर दिन भर चलता रहा. जहाँ श्रद्धांलु भक्तगणो द्वारा भगवान गणेश की विशेष महा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में गणेश भक्तों ने भाग लिया. इसके जगह जगह सार्वजनिक स्थानों पर गणेश पंडालो के समीप महा प्रसादी का भी आयोजन किया गया. गणेश मंदिर में सुबह से ही विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन किए गए तो वही जगह जगह भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया.
10दिनों तक विशेष पूजा अर्चना कर होगा विसर्जन
आपको बताए की सिद्धिविनायक भगवान गणेश का उत्सव 31 अगस्त से शुरू हुआ है 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव का समापन 9 सितंबर को किया जाएगा.जहाँ नगर में विसर्जन का सिलसिला 10सितंबर से13 सितंबर तक जारी रहेगा. गणेश उत्सव को 3 दिन बीत चुके हैं ऐसे में विसर्जन का समय अन करीब देखते हुए लगभग सभी पंडालों में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों का लगा हुआ है