बालाघाट(पदमेश न्यूज़)
बुधवार 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती, जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसील व ग्रामीण अंचलों में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जहां जयंती विशेष पर जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। जयंती विशेष पर रोटरी क्लब बालाघाट टाइगर्स द्वारा नगर में स्वच्छता रैली निकालकर, स्वच्छता का संदेश दिया गया तो वही हनुमान चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए।इसी तरह रेलवे अधिकारियों कर्मचारियों के साथ साथ रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन बालाघाट में स्वच्छता अभियान चलाकर गांधी जी के संदेश को आमजनों तक पहुचाने का काम किया।इसी तरह ग्राम पंचायत भरवेली में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके अलावा नगर के सीएम राईज स्कूल, पीजी कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा मुख्य आकर्षण का केंद्र
रोटरी क्लब बालाघाट टाइगर द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत अंबेडकर चौक से हनुमान चौक तक रैली का आयोजन किया गया। रैली की मुख्य विशेषता दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति रही।हनुमान चौक पर स्वच्छता अभियान को लेकर कंप्यूटर कॉलेज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती भारती पारधी सांसद बालाघाट सिवनी क्षेत्र, श्रीमती भारती सुरजीत ठाकुर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, श्रीमती मौसम हरिनखेडे भारतीय जनता पार्टी ,आकाश शर्मा यातायत प्रभारी, भरत छुटटानी अध्यक्ष रोटरी क्लब बालाघाट टाईगर, सचिव आशीष मिश्रा, कार्यक्रम प्रभारी तपेश असाटी, कोषाध्यक्ष मुकेश ठाकुर, चंद्रहास शर्मा, नवीन दाते, महेंद्र देशमुख, लोकमान कौशल, पवन चंदानी, आकाश ठाकुर, विक्की जीवानी, अभिषेक पांडे एवं विशेष सहयोगी छविंद्र सानेकर, अमित मोटवानी, आशीष मिश्रा के द्वारा महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महात्मा गांधी की जीवनी प्रस्तुत की गई ।
स्वच्छता पखवाड़ा का समापन
रेलवे स्टेशन और भरवेली स्कूल में चलाया गया स्वच्छता अभियान
उधर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता संस्कार-स्वच्छता स्वभाव की थीम पर प्रदेश में चलाए गए स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का 02 अक्टूबर को समापन किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा के समापन पर बालाघाट रेलवे स्टेशन परिसर और ग्राम पंचायत भरवेली के शासकीय स्कूल में पंचायत और सीआरपीएफ के जवानों ने स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कर कचरे को एकत्रित किया और उसे पंचायत वाहन तथा कर्मियों की मदद से कचरे का निष्पादन कराया गया।02 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन में स्टेशन प्रबंधक कृष्णकुमार चौधरी, जेडआरयुसी सदस्य मोनिल जैन, रेलवे सलाहकार समिति सदस्य गिरीराज रंगलानी, विशाल मंगलानी और रेलवे स्टेशन कर्मी तथा आरपीएफ के पुलिसकर्मियों ने स्टेशन परिसर और रेलवे ट्रेक में फेके गए कचरो की सफाई की।इसी तरह भरवेली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पंचायत और सीआरपीएफ कैंप ने लगभग डेढ़ घंटे तक स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान भरवेली पंचायत सरपँच श्रीमती गीता अनिल बिसेन, सीआरपीएफ कमांडेट तेजिंदर कौर सहित सीआरपीएफ जवान और पंचायतकर्मी उपस्थित थे। इस दौरान सीआरपीएफ कमांडेट तेजिंदर कौर ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े और गांधी जयंती पर हमारा यह फर्ज बनता है कि आसपास के ईलाके को साफ करें, हम अपने प्रयासों से अपने आसपास की जगहो को स्वच्छ बना सकते है।
पीजी कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़े का किया गया समापन
उधर नगर के अग्रणी कॉलेज पीजी कॉलेज में 17 सितंबर से चल रहे स्वच्छता पखवाड़े का 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन समापन किया गया बताया गया कि इस पखवाड़े के तहत रोजाना ही विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए जिसमें कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता,पोस्टर प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया तो वही स्वच्छता अभियान को लेकर जगह-जगह जन जागरूकता रैली, सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई सहित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए जिसका समापन आज बुधवार 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।
गर्ल्स कॉलेज में स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न
उधर बुधवार 2 अक्टूबर को शासकीय कन्या नेहरू कन्या महाविद्यालय बालाघाट में प्राचार्य डॉ निधि ठाकुर की अध्यक्षता एवं क्यूएसी के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।जिसमें सर्वप्रथम प्राचार्य महोदय द्वारा महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया ।साथ ही महाविद्यालय परिवार के समस्त सहायक प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्राओं द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर बापू को उनके श्रेष्ठतम कार्यों के लिए याद किया गया। साथ ही विगत 15 दिनों से स्वच्छता पखवाड़े जिसकी थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता रही के अंतर्गत की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों जो पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत मनाई जा रही है और महाविद्यालय द्वारा अपनी स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें छात्राओं ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी जिसका समापन गुरुवार को महाविद्यालय में किया जाएगा। बुधवार के कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के समस्त अधिकारी गण जिनमें डॉ अनुभूति संडीमन, डॉ सरोज घोड़ेश्वर, श्रीमती सीमा मिश्रा, सुश्री प्रीति, उइके,श्रीमती तृषा माहुले,श्रीमती पुष्पा कुशरे, डॉ प्रदीप पटेल, डॉ श्वेता मोर, डॉ करन सिंह सैनी, डॉ विजय तुरकर, सचिंद्र पटलिया, प्रदीप गजभिए, डॉ सुधा साहू सहित समस्त कर्मचारी तथा छात्राओ की उपस्थिति रही।