पांच सदस्यीय जांच दल बना कर जांच किए जाने की मांग-किशोर समरिते
मानव अधिकार आयोग को बालाघाट की बिजली कटौती के मामले में प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग, लांजी के एई एवं संभागीय अभियंता बालाघाट व अधीक्षण यंत्री बालाघाट द्वारा भ्रामक रिपोर्ट प्रस्तुत कर मानव अधिकार आयोग को गुमराह किया जा रहा है। यह आरोप किशोर समरीते ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच दल बना कर जांच किए जाने की मांग की है।
पूर्व विधायक किशोर समिति ने बालाघाट जिले के बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी, परसवाड़ा, लालबर्रा, लामता, चांगोटोला, भरवेली, उकवा, बैहर, बिरसा, गढ़ी, सोनगुड्डा, तिरोड़ी, भानेगांव, लांजी, कारंजा, देवरबेली सहित 1600 ग्रामों में अकारण हो रही विद्युत कटौती की शिकायत की थी तथा प्रमाण स्वरूप ग्राम बहेला के जले हुए ट्रांसफार्मर की फोटो अपने ट्विटर एवं फेसबुक पर डाली थी।