08 जनवरी 2022 को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 05 मरीजों के सैंपल कोरोना पाजेटिव आये हैं। इनमें से 01 मरीज नवोदय विद्यालय वारासिवनी, 01 मरीज मलाजखंड, 02 मरीज पुलिस लाईन बालाघाट और 01 मरीज दीनदयालपुरम बालाघाट का है।
पूर्व में कोरोना पाजेटिव आए 02 मरीजों के ठीक हो जाने पर आज 08 जनवरी को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार जिले में कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 17 हो गई है। इन सभी मरीजों का होम आईसोलेशन में उपचार किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 17 हो गई है। जिले में 08 जनवरी 2022 तक कुल 9129 मरीज कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। इनमें से 9042 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
कोरोना पाजेटिव मरीजों की निरंतर बढ़ रही संख्या को देखते हुए बालाघाट जिला प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगायें और दो गज की सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें। भीड़ वाले स्थानों एवं कार्यक्रमों में जाने से बचें।