महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और विभिन्न अपराधों का त्वरित निराकरण के प्रमुख मकसद को लेकर जिले के 10 थानों में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क की स्थापना पुलिस विभाग के द्वारा की जा रही है जिसको लेकर आज पुलिस कंट्रोल रूम में सीएसपी मोनिका तिवारी के नेतृत्व में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई ।
जिसमें इस विषय पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए बैठक में पुलिस विभाग के आला अधिकारी समाजसेवी और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी शामिल हुए
बैठक के संदर्भ में चर्चा के दौरान सीएसपी मोनिका तिवारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में 700 थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की जा रही है वहीं बालाघाट के 10 थानों में ऊर्जा महिला टेस्ट की स्थापना की जाएगी जहां पीड़ित महिला को त्वरित सहायता विभाग की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी