जिस ओला स्कूटर को एक दिन में 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिली, उस पर 54000 रुपए तक सब्सिडी मिलेगी; जानिए आपको कितने में मिलेगा?

0

ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। इसकी बुकिंग 15 जुलाई से 499 रुपए में हो रही है। खरीदारी में इसे लेकर काफी उत्साह है। नतीजतन, शुरुआती कुछ ही दिन में ओला के एक लाख से भी ज्यादा स्कूटर बुक हो गए। जो कि दुनिया का सबसे ज्यादा प्री-बुकिंग रिकॉर्ड है।

फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट और कीमत अभी नहीं बताई है, लेकिन इसे लेकर लगातार नए फीचर और जानकारियां सामने आ रही हैं। खास बात यह है कि राज्य और केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतें 42-57% तक की कम हो सकती हैं।

ईवी पर कितनी सब्सिडी मिल सकती है? समझिए पूरा गणित

  1. मान लीजिए हीरो ऑप्टिमा HX इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली शोरूम में 1.22 लाख रुपए कीमत है।
  2. इसमें केन्द्र सरकार लगभग 39 हजार की सब्सिडी देती है।
  3. दिल्ली राज्य सरकार इस पर 15 हजार रुपए तक की सब्सिडी देती है।
  4. दोनों को मिलाकर स्कूटर में 54 हजार रुपए की सब्सिडी हुई।
  5. इसके बाद स्कूटर करीब 64 हजार रुपए का हो जाता है।
  6. इसमें केन्द्र सरकार की 39 हजार की सब्सिडी डीलर को मिलती है, जिसे डीलर अपनी तरफ से स्कूटर की कीमत कम करता है।
  7. वहीं राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाली 15 हजार रुपए तक की सब्सिडी ग्राहक के अकाउंट में जाती है।

तो सब्सिडी के बाद ओला की कीमत कितनी हो सकती है? समझिए..

  1. मान लीजिए ओला स्कूटर की कीमत करीब 1.30 लाख तय की जाती है।
  2. दिल्ली राज्य सरकार इस पर 15 हजार रुपए तक की सब्सिडी देती है।
  3. दोनों को मिलाकर स्कूटर में 54 हजार रुपए की सब्सिडी हुई।
  4. अब कंपनी ने जितनी कीमत तय की है उसमें 54 हजार को कम कर दीजिए।
  5. जैसा कि हम स्कूटर की कीमत 1.30 लाख रुपए मान कर चल रहे हैं।
  6. उस हिसाब से स्कूटर आपको करीब 75 हजार रुपए में मिल सकता है।
  7. ओला के स्कूटर का नाम S1 और S1 प्रो हो सकता है।

कंपनी 400 शहरों में बनाएगी चार्जिंग पॉइंट
साथ ही कंपनी भारत में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 400 शहरों में 100,000 से ज्यादा लोकेशन या टचपॉइंट्स पर हाईपरचार्जर (Hypercharger) लगाने का ऐलान किया है। इसमें ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के ग्राहक को चार्जिंग में असुविधा नहीं होगी। किस सिटी में चार्जिंग पॉइंट है इस बात की जानकारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगी।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर की रेंज देगा
ओला का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक दौड़ेगा। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर होम चार्जर के साथ आएगा। कस्टमर इस स्कूटर को रेगुलर वॉल सॉकेट से चार्ज कर पाएंगे।

बूट स्पेस में दो हेलमेट आसानी से आ जाएंगी
इसमें बड़ा बूट स्पेस भी मिलेगा। टीजर में बूट स्पेस में दो हेलमेट रखते हुए दिखाया गया है। आमतौर पर स्कूटर के बूट स्पेस में एक ही हेलमेट आ पाता है। इस स्कूटर को 10 कलर में पेश किया जाएगा। इसमें काला, सफेद, नीला, लाल और गुलाबी जैसे रंग शामिल हैं।

सिर्फ 18 मिनट में ही 50% चार्ज होगा
कंपनी का दावा है कि फास्ट चार्जर से स्कूटर 18 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगा। इसमें 75 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसके साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी, जो ओला इलेक्ट्रिक ऐप के जरिए चार्जिंग स्टेटस की रियल टाइम जानकारी देने में मदद करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here