रामपायली के वार्ड नंबर 1 अमई रोड निवासी एक व्यक्ति और उसकी साली ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। 3 सितंबर को 10:00 बजे करीब यह घटना सम्भवतः प्रेम प्रसंग के चलते हुई। जहरीली वस्तु के सेवन से बेहोश नरेश पिता यशवंत शेंडे और उसकी साली 36 वर्षीय महिला को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस 36 वर्षीय महिला का मायका वारासिवनी थाना क्षेत्र का है। जिसका विवाह 2006 में लालबर्रा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम के एक व्यक्ति से हुआ है। जिनके दो बच्चे हैं ।बताया गया है कि इस महिला की बुआ की लड़की का विवाह 2005 में नरेश शेंडे के साथ हुआ है और उनके भी दो बच्चे हैं। बताया गया है कि नरेश शेंडे का रामपायली में गैरेज है। बताया गया कि नरेश शेंडे पंडा पुजारी का काम करता था। यही बताया गया है कि नरेश का अपनी साली के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी साली पिछले कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही थी। 1 सितंबर को सुबह 4:00 बजे नरेश नागपुर जाने के लिए घर से निकला था किंतु नरेश उस दिन अपनी साली के मायके पहुंचा और उसे लेकर के चला गया था। 2 सितंबर की शाम को नरेश अपनी साली को लेकर अपने घर पहुंचा था। 3 सितंबर को लड़की के रिस्तेदारो को पता चलने पर वे लोग रामपायली नरेश के घर पहुंचे जहां पर कुछ विवाद की स्थिति बनी और विवाद के चलते नरेश और उसकी साली ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। दोनों को रामपायली के शासकीय अस्पताल में बेहोशी की हालत में भर्ती किया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल बालाघाट रिफर कर दिया गया है।
दोनों जीजा साली है जिन्होंने जहरीली वस्तुओं का सेवन किया है- थाना प्रभारी सुनील बनोरिया
इस संबंध में रामपायली थाना प्रभारी सुनील बनोरिया ने दूरभाष पर पद्मेश न्यूज़ को बताया कि दोनों रिश्ते में जीजा साली है जिन्होंने घर में जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया है। जिन्हें रामपायली के अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल से तहरीर भेजी गई थी किंतु दोनों बयान देने योग्य नहीं होने से बयान नहीं लिया गया है। उन्हें यहां से जिला अस्पताल बालाघाट रिफर कर दिया है। इस मामले को जांच में रखा गया है
जांच उपरांत जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।