जीतो लेडिस विंग ने कराया महिला क्रिकेट टूर्नामेंट, दिवास-21 बनी विजेता, वैद्य चैलेंजर रही रनरअप

0

बालाघाट। जैन इंटरनेशनल ट्रेर्डिंग आर्गेनाईजेशन की जीतो लेडिस विंग ने रात्रिकालीन महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया था। जिसका फायनल मैच 11 फरवरी की देररात उड़ान स्पोर्ट्स एकेडमी के टर्फ मैदान में खेला गया। जिसमें फायनल में दिवास-21 ने वैद्य चैलेंजर को पराजित कर, पहला महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता बनी।
दरअसल, सामाजिक महिलाओं में क्रिकेट के प्रति रूचि जगाने और सामाजिक एकजुटता की मंशा से आयोजित किए गए महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के चेयरपर्सन रश्मि वैद्य और वाईस चेयरमेन स्वीटी वैद्य, प्रेमा जैन ने बताया कि जीता लेडिस विंग की डायरेक्टर शीला संचेती तथा को-आर्डिनेटर श्वेता नाहटा के निर्देशन और मार्गदर्शन में 9 फरवरी से 11 फरवरी तक महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें 8 महिला टीमें शामिल हुई थी। जिसमें खेले गए नॉक-आउट मैच में दिवास-21 बनाम टेंडी टाईटन तथा वैद्य चेलेंजर और केजेएस वूमन के बीच सेमीफायनल मैच खेला गया। जिसमें अपनी प्रतिद्वंदी टीमों को हराकर दिवास-21 और वैद्य चेलेंजर ने फायनल में प्रवेश किया था। जिसका फायनल मुकाबला दिवास-21 ने वैद्य चैलेंजर को पराजित कर जीता। प्रतियोगिता की विनर टीम दिवास-21 को विजेता कप और 11 हजार रूपए तथा उपविजेता टीम को उपविजेता कप तथा 5 हजार रूपए की नगद राशि से अतिथियों के हस्ते पुरस्कृत किया गया।
फायनल मैच से पहले आयोजन समिति और टीम ऑनर्स के बीच मैच खेला गया। जिसमें युवा नेत्री मौसम हरिनखेड़े ने समिति की टीम में शामिल रही। जो टीम विजयी रही।
प्रतियोगिता में बतौर अतिथि विधायक अनुभा मुंजारे, नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर, युवा नेत्री मौसम हरिनखेड़े, समाजसेवी राधिक सोनी मौजूद रही।
इस मैच में खास बात यह रही कि सभी दर्शक महिलाएं थी। यही नहीं बल्कि अंपायरिंग भी महिलाओं ने की। इस पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित कराने में कोर कमेटी, मीडिया कमेटी, स्पोटर््स कमेटी और मैनेजमेंट कमेटी का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here