जीवंत झांकिया रही आकर्षण का केन्द्र, हर्षोल्लास से मनाया गया दशहरा पर्व

0

अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक विजयादशमी पर्व ५ अक्टूबर को लालबर्रा मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में अहंकारी रावण का दहन कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी तरह मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत अमोली के सार्वजनिक नव दुर्गा उत्सव समिति एवं जनपद उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल के परिवार के सौजन्य से ५ अक्टूबर को रात ९ बजे असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयादशमी पर्व भक्तिभाव व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दशहरा पर्व के अवसर पर अमोली के हनुमान मंदिर चौक से बैडबाजे व डीजे की धून पर आतिशबाजी के साथ शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता , भगवान हनुमान की झांकिया आकर्षण का केन्द्र रही और इस शोभायात्रा में युवक व युवतियों के द्वारा जमकर नृत्य भी किया गया। भगवान श्रीराम के नारों के साथ यह शोभायात्रा दशहरा मैदान पहुंचा जहां जनपद सदस्य प्रतिनिधि बालकरण पंचेश्वर, सरपंच किशोर पडवार के द्वारा भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात भगवान श्रीराम बने प्रवीण पशीने के द्वारा तीर मारकर अहंकारी ३१ फीट रावण के पुतले का दहन किया गया। दशहरा पर्व के बाद सभी श्रध्दालु दुर्गा प्रतिमा स्थल पहुंचे जहां माँ जगदम्बे की आरती कर महाप्रसादी का वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here