रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी में इन दिनों खूब झगड़े देखने मिल रहे हैं। हाल ही में बॉस मैन और बॉस लेडी बनने के लिए बिग बॉस द्वारा सभी कंटेस्टेंट्स को टास्क दिया गया था जिसमें प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और जीशान खान के बीच जोरदार लड़ाई हुई। इनकी लड़ाई इतनी बढ़ गई कि जीशान ने प्रतीक को जोरदार धक्का तक दे दिया। जीशान को नियम उल्लंघन करने के लिए बिग बॉस ने तुरंत घर से बेघर कर दिया है, जो दिव्या अग्रवाल के कनेक्शन और मिलिंद गाबा के दोस्त थे। अब दोस्त मिलिंद ने जीशान के एविक्शन को अनफेयर बताते हुए खुद घर छोड़ने की मांग की है।
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मिलिंद गाबा ने अपना सारा सामान बांधकर बिग बॉस के एंट्री गेट के सामने धरना दे दिया है। उनका कहना है कि जीशान का एविक्शन अनफेयर था और वो ऐसे शो में नहीं रह सकते जहां लोग अनफेयर हों। मिलिंद ने कहा है कि अगर उन्हें बाहर नहीं भेजा जाता तो वो गेट पर ही सो जाएंगे।

मिलिंद की राह पर उनकी कनेक्शन अक्षरा सिंह और दिव्या अग्रवाल भी घर छोड़ने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। दिव्या अग्रवाल ने जीशान को शो में वापस बुलाने की भी मांग की है।
बता दे कि टास्क के दौरान जीशान और दिव्या संचालक थे, लेकिन उन्हें टास्क समझ नहीं आया। टास्क को दिलचस्प बनाने के लिए प्रतीक और निशांत ने सभी रेड फ्लैग खराब कर दिए जिस पर तीनों के बीच जोरदार बहस हो गई। धक्का-मुक्की के बीच जीशान ने कई बार प्रतीक को धक्का दिया था।
सोशल मीडिया पर जीशान के एविक्शन के खिलाफ हुए फैंस
जीशान के एविक्शन के बाद से ही बिग बॉस के फैसले को गलत बताया जा रहा है। फैंस का कहना है कि प्रतीक और जीशान दोनों ने बराबर धक्के दिए थे, फिर जीशान को घर से क्यों निकाला गया। वहीं दूसरी तरफ जीशान ने भी एविक्शन के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर अपने शरीर पर लगी चोटों के निशान दिखाए हैं।