ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नए मंत्रालय में कामकाज संभाला

0

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को सुबह इस्पात मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण कर लिया। बुधवार रात को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधिया को यह नई जिम्मेदारी सौंपी थी। उन्होंने आरसीपी सिंह से यह कार्यभार ग्रहण किया। सिंधिया ने गुरुवार को सुबह इस्पात मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण कर लिया। सिंधिया ने कार्यभार ग्रहण कर विभागों की रूपरेखा जानी और बड़े अधिकारियों से जानकारी ली।
सिंधिया के पास नागर विमानन मंत्रालय भी पहले से है। उन्हें इस्पात मंत्रालयकी जिम्मेदारी अतिरिक्त प्रभार के रूप में दी गई है। राज्यसभा में आरसीपी सिंह का कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म हो रहा था, इससे पहले बुधवार को उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। आरसीपी सिंह के पास इस्पात मंत्रालय था।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दी बधाई
इधर, नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया को इस्पात मंत्रालय का प्रभार मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बधाई दी है। शिवराज ने अपने ट्वीट संदेश में कहा है कि हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के कुशल नेतृत्व एवं आपके मार्गदर्शन में इस्पात मंत्रालय राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम योगदान करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here