झगड़ालू दुकानदार को कलेक्टर ने नाप दिया, श्रद्धालुओं से प्रसाद को लेकर लड़ा, गूंजी बुलडोजर की आवाज

0

सतना: मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी चित्रकूट में श्रद्धालुओ और दुकानदार के बीच विवाद हो गया है। विवाद कुछ ही समय में इतना बढ़ गया कि दुकानदार अपने साथियों के साथ मिलकर श्रद्धालुओं से मारपीट करने लगा। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामले पर कलेक्टर ने सज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई की है।

दरअसल, एमपी के चित्रकूट में कामदगिरि परिक्रमा मार्ग के कामता बाजार में प्रसाद खरीदने को लेकर स्थानीय दुकानदार और महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट होने लगी। हालांकि घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद महाराष्ट्र के श्रद्धालु भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट पहुंचे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here