झारखंड में 26 जनवरी से 25 रुपये सस्ता मिलेगा पेट्रोल, हेमंत सोरेन सरकार ने दोपहिया वाहन चालकों को दी राहत

0

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। सोरेन सरकार ने अपने कार्यकाल के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पेट्रोल की कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर कम करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कहा कि पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है और इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसलिए सरकार ने दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर ₹25 की राहत देने का फैसला किया है। इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इस फैसले से प्रदेश के सवा करोड़ लोगों को फायदा होगा। बता दें कि इस समय रांची में पेट्रोल 98.52 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 91.56 रुपये प्रति लीटर है।

हेमंत सोरेन ने गठबंधन सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में इसका ऐलान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार सभी छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मुहैया कराएगी, ताकि होनहार छात्रों को पढ़ाई करने में परेशानी ना हो। उन्होंने जनजाति समुदाय के बच्चों को बैंकों द्वारा लोन नहीं देने की समस्या पर भी चर्चा की और कहा कि सरकार जल्द ही इस समस्या का समाधान करेगी।

बता दें कि झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन लगातार पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें घटाने की मांग कर रहा था। एसोसिएशन का कहना है अगर सरकार वैट की दर 22% से घटकर 17% कर दे तो लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल झारखंड के पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा में डीजल की कीमत कम है। ऐसे में झारखंड से चलने वाले वाहन, यहां के बजाय पड़ोसी राज्यों में डीजल भरवा रहे हैं, जिससे डीलरों को नुकसान हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here