ग्राम पंचायत झालीवाड़ा अंर्तगत आने वाले राजटोली के बाशिंदे बगैर बिजली के निवास कर रहे है। इस टोली में रहने वाले लोगों का कहना है की उन्हे मध्यप्रदेश विद्युत वितरण केन्द्र रामपायली में स्थाई कनेक्शन के लिये आवेदन भी कर दिया है मगर विभाग इस और ध्यान नही दे रहा है। जिसकी वजह से टोलीवासियों का कहना है की एक तो बाघ का आंतक ऊपर से हमारी टोली में विद्युत नही जिसकी वजह से हम लोग लालटेन जलाकर अपनी राते काट रहे है।
१५ से २० परिवार करते है निवास
गौरतलब है की ग्राम पंचायत झालीवाड़ा निर्मल ग्राम पंचायत कहलाती है। जिससे करीब २ किलोमीटर दूर राज टोली बनी है जहां १५ से २० परिवार झोपड़ी बनाकर रहते है और खेती किसानी का कार्य करते है। ऐसे में एक पखवाड़े पूर्व बाघ ने दो से तीन बार इस टोली में अपनी आमद दर्ज कराई है। २ दिन पूर्व भी इसी टोली में पुन: बाघ अपने शावक के साथ देखा गया है। ऐसे में यहां के लोग आग जलाकर रौशनी कर रहे है साथ ही काफी दहशत में है।
विभाग को आवेदन करने के बाद भी नही मिली बिजली – बुधराम
इस मामलें में राजटोली निवासी बुधराम वरकड़े ने पद्मेश को बताया की हम लोग काफी वर्षो से झालीवाड़ा के इस टोले में निवास कर रहे है। हम करीब १६ से १७ परिवार इस टोली में निवास करते है जो झोपड़ी बनाकर रहते है। बीते कुछ दिन पूर्व से हमारी इस टोली में बाघ ने २ गायों का शिकार भी किया है। जिसकी वजह से हम लोग अलाव जलाकर रात्री में पहरा देते है। हमारे द्वारा मध्यप्रदेश विद्युत मंडल को स्थाई कनेक्शन देने की मांग का आवेदन भी किया है। हम लोग अंधेरे में अपनी जिंदगी गुजारने मजबूर है जबकि हमारी टोली में बकायदा विद्युत पोल लगे है। ऐसे में हम चाहते है कि हमें विभाग शीघ्र ही स्थाई कनेक्शन प्रदान करे।
लालटेन की रौशनी में काट रहे राते – कंचना
इसी तरह कंचना बाई वाघाड़े ने पद्मेश करे बताया की बिजली के लिये हम लोगों ने काफी लंबे समय से ही आवेदन कर चुका है। आज भी हम अंधेरे में लालटेन के सहारे अपनी जिंदगी काट रहे है। वही हमें मिट्टी तेल तक प्राप्त नही हो रहा है ऊपर से बाघ की हमारे राजटोली में दहशत बनी हुई है। प्रतिदिन बाघ हमारी टोली में आ रहा है। ऐसे में हम लोग अपनी झोपड़ी के सामने अलाव जलाकर देर रात्री तक जागते रहते है। हम विभाग से कहते है की जब खंबे लग चुके है तो हमे स्थाई कनेक्शन देने में उन्हे क्या दिक्कत है।
इनका कहना है –
इस मामलें में जब पद्मेश ने दूरभाष पर मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के रामपायली जेई अनंत पटले से चर्चा की तो उन्होने बताया की राजघाट टोली वासियों के आवेदन आये है। २२ दिसंबर को ही मेरे द्वारा पूरी प्रक्रिया कर ली गई है। शीघ्र ही एक दो दिन के भीतर उक्त टोली में रहने वाले लोगों के घरों में विद्युत कनेक्शन प्रदान कर दिये जायेंगे।