झुग्गी झोपड़ी में मकान के छज्जे को तोड़ने पर दो पक्ष आपस में भिड़े

0

आए दिन विवादों में घिरे नगर के वार्ड नंबर 24 झुग्गी झोपड़ी मैं मकान निर्माण को लेकर के दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए और दोनों पक्ष द्वारा चलाए गए चाकू में एक महिला चोटिल हो गई वहीं एक व्यक्ति को पीठ कंधे में चाकू मारकर घायल कर दिया गया। घायल व्यक्ति जैकी पिता निर्मल बंशकार 27 वर्ष वार्ड नंबर 24 झुग्गी झोपड़ी बालाघाट निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है वही इस व्यक्ति द्वारा चलाएंगे चाकू से घायल महिला श्रीमती भूमिका पति विक्की बंशकार 20 वर्ष का इलाज जिला अस्पताल में किया गया कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर दोनों पक्ष के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर 24 में जैकी बंशकार अपने परिवार के साथ रहता है जो अपने परिवार के साथ बांस की टोकनी बनाने और बाजा बजाने का पुश्तैनी धंधा करते हैं ।जिसके पड़ोस में सरिता पति स्व. मूलचंद बंशकार अपने परिवार के साथ रहती है जिसके दो बेटे निक्की बंशकार और विक्की बंशकार कबाड़ी का धंधा करते हैं। बताया कि जैकी बंशकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान का निर्माण करवाया जा रहा है जिसके पड़ोस में रहने वाली सरिता बंशकार द्वारा पूर्व में ही मकान बनाया गया है और उसने मकान जैकी बंशकार के मकान को चिपका कर बनाई है। मकान का छज्जा डेढ़ फीट जैकी बंशकार के मकान के तरफ निकला हुआ है। 10 अगस्त को सुबह 8:00 बजे करीब जैकी बंशकार के निर्माणाधीन मकान में सेंटरिंग ठोकने का काम किया जा रहा था वही मकान का कालम खड़ा करने के लिए सरिता बंशकार के मकान के बाहर निकले सज्जे को कालम खड़ा करने के लिए मजदूरों द्वारा तोड़ा जा रहा था। तभी सरिता बंशकार के द्वारा मजदूरों पर ईंट पत्थर फेक कर और गाली गुप्ता कर सज्जा को तोड़ने मना कर रही थी । जैकी बंशकार ने सरिता को बोला कि आपके मकान का सज्जा मेरे जमीन पर आ गया है।सज्जे को तोड़ने को लेकर दोनों पक्ष के बीच विवाद हो गया और इसी बीच सरिता बंशकार की बहू भूमिका बंशकार ने सजे तोड़ने से मन की तो जैकी वंशकार ने भूमिका बंशकार को अश्लील गालियां देते हुए हाथ में रखे चाकू से वार किया। चाकू का वार भूमिका बंशकार दाहिने हाथ की कलाई में लगा, चाकू से तीन चार घाव हो गए। इस घटना की खबर मिलते ही सरिता बंशकार के दोनों बेटे विक्की बंशकार निक्की बशकार मोटरसाइकिल से आये और और दोनों भाई ने जैकी बंशकार को हाथ बुककको से मारपीट किए और विक्की बंशकार ने जैकी बांधकर के पीठ कंधे में चाकू से वार कर दिया और सज्जा तोड़ने पर जान से मार डालने की धमकी दे दी। बीच-बचाव के बाद कंधे में चाकू लगने से घायल जैकी बंशकार को उसके परिवार वालों ने जिला अस्पताल बालाघाट में लाकर भर्ती के तो वहीं हाथ की कलाई में चाकू लगने से चोटिल भूमिका बंशकार अपने परिवार के साथ रिपोर्ट करने के लिए कोतवाली पहुंची कोतवाली पुलिस ने भूमिका बंशकार का जिला अस्पताल में उपचार और मुलाहिजा करवाये जिसके द्वारा की गई रिपोर्ट पर जैकी बंशकार के विरुद्ध धारा 294 323 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया ।जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक महेंद्र मर्सकोले ने जिला अस्पताल में भर्ती जैकी बंशकार बयान लेकर अस्पताल तहरीर कोतवाली भिजवाई। जिसके आधार पर विक्की बंशकार के विरुद्ध धारा 294 324 506 भादवी के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here