झूलन ने मिसाल कायम की : गांगुली

0

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं। उसने कई नये मानदंड कायम किये हैं। झूलन अभी इंग्लैंड दौरे में अपनी अंतिम सीरीज खेल रही हैं। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के अनुसार भारतीय टीम झूलन को शानदार विदायी देने के लिए तैयार है। झूलन पिछले दो दशक से भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी की कमान संभाले हुए है। झूलन ने 20 साल के अपने करियर में 12 टेस्ट में 44 विकेट, 202 एकदिवसीय में 253 विकेट और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 56 विकेट लिए हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘झूलन एक मिसाल हैं। उन्होंने महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।महिला क्रिकेट विकास को लेकर झूलन के साथ मेरी काफी बात हुई है। इसके अलावा मैंने स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के साथ भी बातचीत की थी। ’
झूलन महिला क्रिकेट में 350 से ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज के रूप में खेल से संन्यास ले रही हैं। वह महिला एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी हैं। गांगुली ने कहा, ‘अगर मेरी बेटी क्रिकेट खेलना चाहती है, तो मैं उसे झूलन की तरह बनने कहूंगा हालांकि वह नहीं खेलती।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here