वन विकास निगम लामता परियोजना परीक्षेत्र वारासिवनी अन्तर्गत ग्राम टटेकसा से 5 मई को वन विभाग के द्वारा दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन का रेस्क्यू किया गया। जिसमें आवश्यक कार्यवाही का पैंगोलिन को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विकास निगम लामता परियोजना परीक्षेत्र वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत टटेकसा के रहवासी इलाके में 5 मई को अचानक जंगलों से भ्रमण करता हुआ दुर्लभ वन्य प्राणी पींगोलिया ग्राम के अंदर आ गया। जिसे देख लोग डरने लगे और उनके द्वारा ग्राम में हल्ला किया गया जिसकी जानकारी कुछ ग्रामीण होने पर उन्होंने पैंगोलिन को सुरक्षित स्थान पर खदेड़ कर ले गए और इसकी जानकारी तत्काल वन विकास निगम वारासिवनी परियोजना परीक्षेत्र को दी। जिन्होंने वन अमले के साथ मौके पर पहुंचकर दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन का रेस्क्यू किया वही आवश्यक पंचनामा कार्यवाही कर पैंगोलिन को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
टटेकसा निवासी ईश्वरी चन्ने ने बताया कि 4 मई की रात शादी से वापस आया तो घर के बहार आंगन में एक अद्भुत जीव टहल रहा था। जिसे देख पहले तो घबरा गया फिर उसे हाथ लगाते ही वह गोल बन गया। जिसकी सूचना ग्राम में दी उन्होंने ने भी आकर देखा पर पहचान नहीं सके। जिसकी सुबह जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी तो यह जानकारी लगते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा उसे अपने कब्जे में ले लिया इसे पंचायत भवन में रखा था। यह रात्रि करीब 11.30 बजे की घटना है बाद में पता चला कि वह दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन है जो करीब 5 से 6 किलो का होंगा।
इनका कहना है
दूरभाष पर चर्चा में बताया कि हमे सूचना मिली की टटेकसा ग्राम में किसी वन्यजीव आ गया है मौके पर जाकर देखे तो पैंगोलिन था। जो जंगल से भटक कर ग्राम में आ गया था जिस पर आवश्यक कार्यवाही कर दुर्लभ वन्य प्राणी पेंगोलिन को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है। इस दौरान ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिला।