आईआरसीटीसी यात्रियों को सिर्फ ट्रेन ही नहीं बल्कि फ्लाइट के टिकट बुक करने की भी सुविधा देता है और इन सेवाओं को लाभ उठाकर रोज ही लाखों यात्री ट्रेन और फ्लाइट में सफर करते हैं। दीपावली के करीब आते ही यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो जाती है। ऐसे में यदि आप भी IRCTC से टिकट बुक करने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी के एक खास ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इस ऑफर के तहत यात्रियों को 50 लाख रुपए तक का बीमा का फायदा मिल सकता है। आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में खास बातें –
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने बताया है कि ग्राहकों के लिए इस ऑफर के तहत फ्लाइट टिकट बुक करने पर आकर्षक डिस्काउंट मिलेगा। अगर आप IRCTC से टिकट बुक करते हैं तो आपको 50 लाख रुपए का बीमा मुफ्त मिलेगा।
IRCTC ने ट्विट कर दी ये जानकरी
IRCTC ने ट्वीट कर इस ऑफर में बारे में बताया है कि ‘त्योहारों का मौसम कुछ खास मांगता है! यात्री आसानी से #IRCTCAir पर अपनी फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं। इस पर न्यूनतम सुविधा शुल्क 50 रुपये होगा। इसके साथ ही यात्रियों को 50 लाख रुपये का बीमा भी मुफ्त मिलेगा। एलटीसी किराया और विशेष रक्षा किराया समेत और भी कई फायदे होंगे।
इन ऑफर का भी उठा सकते हैं फायदा
IRCTC इस दिवाली पर एक और खास ऑफर लेकर आई है। अगर आपके पास IRCTC SBI कार्ड प्रीमियर है, तो बुकिंग पर 5 फीसदी वैल्यू बैक की सुविधा मिलेगी। गौरतलब है कि IRCTC की वेबसाइट पर रेलवे और हवाई टिकट बुक करने से यात्री 1.8 फीसदी ट्रांजेक्शन फीस भी बचा सकते हैं। इसके साथ ही Book My Show पर यात्रियों को 500 रुपए का Movie वाउचर और 1500 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा।