किरनापुर थाना क्षेत्र में आने वाले गोंदिया रोड ग्राम मर्री से खारा के बीच बैलगाड़ी की ऊपर रखा पान टपरा हाई टेंशन विद्युत लाइन के संपर्क में आने से दो लोगों की मोके पर दर्दनाक मौत हो गई और एक व्यक्ति विद्युत करेंट से झुलस गया । इस घटना में विद्युत करंट से बैलगाड़ी के दोनों बैल की भी मौत हो गई है। 8 सितंबर को 3:30 बजे करीब यह घटना उसे समय हुई ग्राम सुरेखा के तीन लोग बैलगाड़ी में टिन का टापरा रखकर ग्राम खारा जा रहे थे। मृतक दुर्गेश पिता शंकर लाल पांचे 35 वर्ष और श्यामलाल पिता बृजलाल खरे 50 वर्ष दोनों ग्राम सरेखा बालाघाट निवासी है। विद्युत करंट से झुलस व्यक्ति लक्की पिता सूरज लाल चौधरी 33 वर्ष भी सरेखा निवासी है जिसे किरनापुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाघाट में खारा के किसी व्यक्ति ने दुकान लगाने के लिए तीन टपरा नुमा दुकान बनवाया था। दुर्गेश पांचे, श्यामलाल खरे और लक्की चौधरी तीनों ग्राम सरेखा बालाघाट निवासी के पास में लोहे की टायर लगी बैलगाड़ी है। जो सामान ढोने का धंधा करते हैं। 8 सितंबर को तीनों लोग अपने लोहे की बनी बैलगाड़ी में दुकान नुमा टीन का टापरा अपनी लोहे की बैलगाड़ी में रखकर के बालाघाट से ग्राम खारा जान निकले थे। गोंदिया रोड ग्राम सालेटेका के आगे मर्री रोड चौक से खारा जाने वाली मुरूम रास्ते से तीन व्यक्ति बैलगाड़ी में टीन का टापरा लेकर खारा की ओर जा रहे थे और वे ऊपर से गुजरे विघुत तार को भी हटा रहे थे। किंतु खारा के कुछ ही दूर से खेतों से गुजरी 11 के वी की हाई हाई टेंशन विद्युत तार के संपर्क में टिन का टपरा आने से दुर्गेश पांचे श्यामलाल खरे और लक्की चौधरी विद्युत करंट के संपर्क में आ गए।। जिनमे दुर्गेश पांचे और श्यामलाल खरे के अलावा दो बैलों की विद्युत करंट से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि लक्की चौधरी विद्युत करंट से गंभीर रूप से झुलस गया। यह घटना 3:30 बजे करीब हुई। इस घटना के दौरान खेत में काम करने वाले कृषक भी मौजूद थे। इस घटना को देख गांव के लोग दौड़े मौके पर लोगों का हुजूम लग गया। सूचना मिलते ही किरनापुर पुलिस थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह बैस , रजेगांव पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद कश्यप, सहायक उप निरीक्षक ग्लैडविन क्षत्रिया सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे। मृतक दुर्गेश पांचे, श्यामलाल खरे का शव मौके से उठाकर किरनापुर अस्पताल भिजवाए तथा विद्युत करंट से झुलसे से लक्की चौधरी को किरनापुर अस्पताल में भर्ती किया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बालाघाट रेफर कर दिया गया है। दोनों मृतक के शव को किरनापुर के अस्पताल की फ्रीजर में रखवा दिया गया है। जिनका पोस्टमार्टम 9 सितंबर को किया जाएगा इस मामले की आगे जांच किरनापुर थाना प्रभारी छत्रपाल सिह बैस द्वारा की जा रही है।