कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में 18 जुलाई को टीएल बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने समय सीमा के भीतर काम नहीं करने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस और वेतन रुकने के तक आदेश दिए।
बैठक में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सी एम हेल्पलाईन में प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाये। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। इससे जिले की ग्रेडिंग प्रभावित होती है।
सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण में संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर नायब तहसीलदार इन्द्रसेन तुमराली को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।
पूर्व में जिन अधिकारियों पर अर्थदंड लगाया गया था और उनके द्वारा अर्थदंड की राशि जमा नहीं करने पर उनका वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। इनमें बिरसा तहसीलदार देवंती परते, बाल विकास परियोजना अधिकारी लकेश उके, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पीएस बलाड़ी एवं जनपद सीईओ गायत्री कुमार सारथी शामिल थे।