टीकाकरण के बूते कोरोना महामारी को कमजोर करने के लिए 19 व 20 फरवरी को मापअप राउंड चलाया जाएगा। मापअप राउंड पर इसलिए जोर दिया जा रहा है ताकि कोविड-19 टीकाकरण अभियान में जो टीकाकरण से वंचित वर्कर्स को एक और मौका दिया जा सके। खास बात यह है कि मापअप राउंड में पूर्व में टीकाकरण से वंचित हेल्थ वर्कर भी शामिल हो सकेंगे। जिले में 15 हजार 592 फ्रंट लाइन वर्कर के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिनकी संख्या बढ़कर 19 हजार से ज्यादा पहुंच गई। इनमें से अब तक 12 हजार 500 फ्रंट लाइन वर्कर को टीके लगाए जा चुके हैं। मापअप राउंड के बाद हेल्थ व फ्रंट लाइन वर्करों को टीकाकरण का लाभ मिल पाएगा अथवा नहीं, इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी नहीं हुए हैं। गुरुवार को भी टीकाकरण अभियान चलाया गया परंतु 611 फ्रंट लाइन वर्कर ही टीका लगवाने पहुंचे। इधर, नगर निगम के करीब दो हजार ठेका सफाई कर्मचारी टीकाकरण की सूची से बाहर कर दिए गए हैं। जिसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स की संख्या और घट गई है। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण एकमात्र उपाय है
बनाए जाएंगे 28 केंद्र : जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया का कहना है कि मापअप राउंड में 28 टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे। सुबह आठ बजे से पूर्व सभी केंद्रों में वैक्सीन की डोज पहुंच जाएगी। हेल्थ व फ्रंट लाइन वर्कर के मोबाइल पर मैसेज भेजकर कंट्रोल रूम से फोन पर संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर निगम के लगभग दो हजार ठेका सफाई कर्मचारियों के नाम सूची से हटाए गए हैं।
टीकाकरण की स्थिति- फ्रंट लाइन वर्कर
दिनांक सेशन लक्ष्य पूर्ति
8 फरवरी 34 4760 1106
10 फरवरी 34 4535 2167
11 फरवरी 33 4390 3173
12 फरवरी 34 4752 1628
13 फरवरी 32 4059 1266
15 फरवरी 28 3492 969
17 फरवरी 28 3821 1510