नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जिलाधिकारियों से कोरोना से संक्रमित बच्चों का आंकड़ा जुटाने और वैक्सीन की बर्बादी न हो इसे सुनिश्चित करने के लिए कहा। जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में पीएम ने कहा कि ‘टीका की एक खुराक की बर्बादी का मतलब किसी एक व्यक्ति को सुरक्षा कवच से वंचित कर देना है।’ कोरोना वायरस को ‘धूर्त’ और ‘बहुरुपिया’ बताते हुए प्रधानमंत्री ने युवाओं और बच्चों के सामने उपस्थित खतरों से अधिकारियों को अवगत कराया।
बच्चों के संक्रमण से जुड़े आंकड़े जुटाएं-पीएम
पीएम ने कहा, ‘कोरोना वायरस के बार-बार अपना रूप बदलने से युवाओं और बच्चों के सामने खतरा बना हुआ है। हमें अब ज्यादा तैयार रहना होगा।’ उन्होंने जिलाधिकारियों से अपने जिलों में युवाओं और बच्चों के संक्रमण से जुड़े आंकड़े जुटाने के लिए कहा। कोरोना वैक्सीन की बर्बादी पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘टीके की बर्बादी की एक मसला है। आप तक जब वैक्सीन पहुंचे तो आप यह सुनिश्चित करें कि एक भी डोज बर्बाद न हो। आप शहरों एवं ग्रामीण इलाकों में इसकी निगरानी करें। वैक्सीन की बर्बादी रोकना अहम है।’