टीम इंडिया की विदेश में सबसे बड़ी टेस्‍ट जीत, बुमराह-रहाणे की जमकर हुई वाहवाही

0

एंटीगा: विराट कोहली के नेतृत्‍व में भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्‍ट क्रिकेट में बड़ा सुधार किया और विदेश में भी अपने प्रदर्शन में शानदार सुधार किया। भारतीय टीम सिर्फ घर की शेर बनकर नहीं रह गई बल्कि उसने विदेश में भी अपना दबदबा बनाया। आज के दिन 2019 में विराट कोहली की टीम ने 318 रन की विशाल जीत दर्ज की थी, जो विदेश में रन के अंतर से उसकी सबसे बड़ी टेस्‍ट जीत हासिल की। विराट कोहली की सेना ने वेस्‍टइंडीज को उसके घर में घुसकर मात दी थी। चलिए आपको बताते हैं कि मैच में क्‍या विशेष रहा।

अजिंक्‍य रहाणे रहे भारत के हीरो

भारतीय टीम ने पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया और उसने काफी सकारात्‍मक सोच के साथ मैदान संभाला। टीम इंडिया के बल्‍लेबाजों ने उम्‍दा योदान तो नहीं किया, लेकिन किसी तरह पहली पारी में 297 रन बनाए। अजिंक्‍य रहाणे ने धैर्य दिखाते हुए 163 गेंदों में 81 रन की पारी खेली। वह टीम के सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर रहे। रहाणे ने 10 मर्तबा गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी शानदार पारी खेली और 58 रन बनाए।

जवाब में वेस्‍टइंडीज के बल्‍लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए और पहली पारी में केवल 222 रन पर ढेर हो गए। इशांत शर्मा ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। जसप्रीत बुमराह केवल एक विकेट लेने में कामयाब हो पाए थे।

रहाणे के अलावा ये दो भी चमके

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में ज्‍यादा बेहतर शैली और शक्ति का प्रदर्शन किया। सभी बल्‍लेबाजों ने उम्‍दा योगदान दिया, लेकिन अजिंक्‍य रहाणे ने लगातार दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया और शतक भी जमाया था। उन्‍होंने क्‍लास दिखाते हुए 102 रन बनाए थे। भारत की तरफ से मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज हनुमा विहारी ने भी 102 रन की यादगार पारी खेली थी। कप्‍तान कोहली ने 51 रन बनाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here