इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की 19 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। भारतीय टी20 टीम में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिसमें से एक हरियाणा के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया भी हैं। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले तेवतिया ने आईपीएल के पिछले सीजन में खूब वाहवाही बटोरी थी। उन्होंने गेंद और बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन किया था। तेवतिया पंजाब के खिलाफ एक ओवर में पांच छक्के जड़कर काफी चर्चा में रहे। उन्हें आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन का अब पुरस्कार मिला है और टीम इंडिया के लिए सिलेक्ट किए गए हैं। तेवतिया ने टीम में जगह पाने के बाद बेहद खुशी का इजहार किया है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का बेसब्री से इंतजार है।
हरियाणा टीम में टिके रहने से बढ़ा आत्मविश्वास
भारतीय टीम में चयन होने के बाद एएनआई से बात करते हुए तेवतिया ने कहा कि हरियाणा की टीम में जगह बनाने और प्लेइंग इलेवन में मजबूती से टिके रहने के कारण वह मानसिक रूप से स्ट्रॉन्ग बने हैं। उन्होंने कहा, ‘अमित मिश्रा भाई जैसे दिग्गज टीम में तो हैं तो जगह बनाने के लिए जद्दोजहद की कल्पना करें। तब आपके पास जयंत यादव और युजवेंद्र चहल भी थे जो राज्य की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। हरियाणा की टीम में स्पिनरों के लिए कॉम्पिटिशन सबसे मुश्किल काम में से एक है। टीम में जगह पाना और हरियाणा के लिए प्रदर्शन करने से न केवल मुझे आत्मविश्वास मिल बल्कि मुझे अपनी स्किल को बेहतर करने में भी मदद मिली।’
एचसीए के अपार समर्थन से मिला जबरदस्त हौसला
यह पूछे जाने पर कि एक समय राज्य की टीम के लिए उस तरह का प्रदर्शन न करने पर आप किस तरह रिएक्ट करेंगे? तो इसपर तेवतिया ने कहा कि हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) और पूर्व बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी के समर्थन ने उन्हें सभी चुनौतियों का सामना करने में मदद की है। तेवतिया ने कहा, ‘हां, कुछ समय के लिए कठिन समय हो सकता है, जब आपका यहां और वहां बुरा प्रदर्शन होता है। लेकिन एचसीए का अपार समर्थन मिला है। यह भूलने नहीं हूं कि अनिरुद्ध सर ने मुझ पर हमेशा विश्वास कैसे जताया है। वह हमेशा एक कॉल दूर थे और यह सुनिश्चित करते कि मैं केवल सकारात्मक पक्ष को देखूं। उन्होंने मेरे खेल का समर्थन किया।’
ड्रेसिंग रूम साझा करने को लेकर काफी उत्साहित
तेवतिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े नामों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने अब तक आईपीएल में विराट कोहली के खिलाफ खेला था। अब मैं उनके साथ खेलूंगा और ड्रेसिंग रूम साझा करूंगा। उनके और विश्व क्रिकेट के कुछ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का बेसब्री से इंतजार है। मुझे उनसे सीखने और समझने का मौका मिलेगा कि लो सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ कैसे प्रतिस्पर्धा करते हैं और सफल होते हैं।’ तेवतिया मानते हैं कि एक सफल आईपीएल उनके लिए बेहतर साबित हुआ। उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं कि दुनिया में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए आते हैं। अगर आप उनके खिलाफ प्रदर्शन करते हैं तो यह आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करता है। मुझे खुशी है कि मैं राजस्थान रॉयल्स के लिए मैच जीतने वाली पारी खेल सका।’