वेस्टइंडीज ने टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को 8 विकेट से हराकर सीरीज 3-2 से जीत ली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ (IND vs WI) टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने 6 साल बाद सीरीज गंवाई है।
कप्तान हार्दिक पांड्या (Captain Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सूर्यकुमार यादव के 61 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए।166 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडीज की टीम ने 18वें ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने 55 गेंद पर 85 रन की पारी खेली।
बारिश के कारण मैच में पड़ा खलल
बारिश के कारण तीन बार खलल पड़ा। कुछ समय के लिए मैच को रोकना पड़ा। 16वां ओवर पूरा होने से पहले वर्षा के कारण मैच रुका, लेकिन कुछ देर बाद ही मैच दोबारा शुरू हुआ। इसके बाद भारतीय पारी समाप्त होने से दो गेंद पहले वर्षा के कारण मैच रुका, लेकिन इस बार छह मिनट बाद ही खेल शुरू हो गया। फिर विडीज की पारी के दौरान भी करीब आधे घंटे तक मैच रोकना पड़ा।
कप्तान हार्दिक पांड्या का बयान
मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने हार की जिम्मेदारी ली और कहा, “हमने इस सीरीज से बहुत कुछ सीखा है। जिन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, उन्हें बधाई। हारना कई बार अच्छा होता है। हमने जो लय पाई थी, वो पांचवें और निर्णायक मैच में खो दी। हमारे पास सुधार का समय है। टीम इंडिया ने अच्छी कोशिश की। हार और जीत लगी रहती है। अगला टी-20 वर्ल्ड कप यहीं होना है। उम्मीद करता हूं यहां दर्शक बड़ी संख्या में आएंगे।”