भारतीय क्रिकेट टीम अभी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया में है और उसने अभ्यास भी शुरु कर दिया है। भारतीय टीम को यहां अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलना है पर उसके पहले उसे चार अभ्यास मुकाबले खेलने होंगे। उसी को देखते हुए सभी खिलाड़ी अभ्यास में जुट गये हैं। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का भी एक ऐसा ही विडियो सामने आया है। इस वीडियो में विराट नेट पर पसीना बहाते हुए दिखे। विराट वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन (वाका) स्टेडियम में पसीना बहाते हुए दिखे। वहीं एक प्रशंसक ने विराट के इस वीडियो को ट्विटर पर भी साझा किया है, जिसमें वह नेट सत्र में अच्छे शॉट्स लगाते दिख रहे हैं। क्रिकेट के सभी प्रारूपों में विराट सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने तकरीबन तीन साल बाद एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था। यहा उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक था। ऐसे में विश्व कप में भी प्रशंसक उनसे इसी प्रकार की पारी की उम्मीद कर रहे हैं।
विराट को हाल में तरोताजा होने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम टी20 मुकाबले में आराम दिया गया था।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने से पहले विराट कोहली वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेंगे। इसमें पहला अभ्यास मैच सोमवार को खेल जाएगा। वहीं दूसरा अभ्यास मैच 13 अक्टूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा