नगर सहित क्षेत्र में 29 जून की मध्य रात्रि में युवाओं के द्वारा भारत टी20 वर्ल्ड कप जीतने का जश्न हर्षउल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान नगर के जय स्तंभ चौक पर बड़ी संख्या में युवाओं में एकत्रित होकर आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया। विदित हो की टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत और साउथ अफ्रीका का फाइनल मैच 29 जून को खेला गया। जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी प्रारंभ की शुरुआत निराशाजनक रही परंतु बाकी बल्लेबाजों के द्वारा 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन का स्कोर तैयार किया गया। जिसका पीछा करने के लिए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना पाये। जिसमें इस टी20 वर्ल्ड कप को 7 रनों से भारत में जीत लिया। जिसके साथ ही पूरे देश में एक लहर उम्र पड़ी लोग घरों से बाहर निकाल कर तिरंगा लहराने लगे गली पर पटाखे फोड़ने लगे चौक चौराहा पर रैली निकालने लगे और काफी जलसा पूरे भारत में देखने के लिए मिला। इसी कड़ी में नगर के विभिन्न वार्डों में करीब 1 घंटे तक आतिशबाजी की जाती रही वहीं जयस्तंभ चौक पर बड़ी संख्या में लोगों ने आतिशबाजी कर इस जीत का जश्न मनाया। भारत यह वर्ल्ड कप जीत कर चौथी बार विश्व विजेता बना है जिसमें 50 ओवर के दो विश्व कप 20 ओवर के दो विश्व कप भारत के नाम है। 2007 के बाद यह 2024 का विश्व कप यानी 17 साल बाद भारत में दूसरा 20 ओवर का विश्व कप अपने नाम किया। जिसकी खुशी लोगों ने मनाई इस दौरान लोगों की आंखों में चमक के साथ खुशी के आंसू भी देखे गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा वर्ग मौजूद रहा।