टेंगनीखुर्द में शहीद बिरसा मुंडा की हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जयंती

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से लगभग १५ किमी. दूर ग्राम पंचायत टेंगनीखुर्द के अंतर्गत आने वाले ग्राम सालेभर्री में क्रांतिवीर भगवान बिरसा मुंडा गोंडवाना मंडल के तत्वाधान में शुक्रवार को शहीद बिरसा मुंडा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। साथ ही क्रांतिसूर्य धरतीपुत्र भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण एवं सभामंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। यह कार्यक्रम बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे के मुख्य आतिथ्य, जिला पंचायत सदस्य झामसिंह नागेश्वर, पांढरवानी सरपंच, विधायक प्रतिनिधि अनीस खान, धर्म परिषद प्रांतीय अध्यक्ष भुवनसिंह कुर्राम, जनपद सदस्य धनेन्द्र भलावी, झनकारसिंह उइके, टेंगनीखुर्द सरपंच श्रीमती अनिता राणा, कंजई सरपंच अधि. आनंद बिसेन, सरपंच प्रतिनिधि धनेन्द्र राणा सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर कलश यात्रा भी निकाली गई जो ग्राम का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची। जिसके बाद मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों ने क्रांतिवीर भगवान बिरसामुंडा के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया तत्पश्चात प्रतिमा का अनवारण एवं सभामंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। वहीं शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा अनावरण एवं सभामंच निर्माण कार्य के भूमिपूजन के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहीद बिरसा मुंडा के जीवनगाथाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिरसा मुंडा की जयंती गौरव दिवस के रूप में प्रतिवर्ष १५ नवंबर को मनाया जाता है। इसी कड़ी में आज सालेभर्री टेंगनीखुर्द में भी बिरसा मुंडा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई है। साथ ही यह भी कहा कि शहीद बिरसा मुंडा ने जनजाति समाज के उत्थान के लिए जो कार्य किये है वह मील का पत्थर साबित हो रहा है और वे अंग्रेजों से लडक़र शहीद हो गये ऐसे थे बिरसा मुंडा जी इसलिए हम सभी को उनके बताये मार्ग पर चलकर समाजोत्थान और देशहित में काम करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here