टेंडर की कार्यवाही के बाद शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश

0

बालाघाट में वैनगंगा पुल के पास से जागपुर घाट तक बनी डेंजर रोड के चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा। जिससे बड़े व भारी वाहनों को बालाघाट शहर में नहीं आना पड़ेगा और वे इस नये मार्ग से वैनगंगा पुल के पास से सीधे गोंदिया रोड पर सुगमता से निकल सकेंगें।

कलेक्टर दीपक आर्य ने 17 फरवरी को डेंजर रोड का निरीक्षण किया और उसके चौड़ीकरण के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री बी एस अड़में भी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री आर्य ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि वे डेंजर रोड़ के चौड़ीकरण कार्य के लिए टेंडर आदि की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करायें और इस कार्य को शीघ्र प्रारंभ करायें। इस सड़क के चौड़ीकरण के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाये कि जो पेड़ काटना बहुत जरूरी हो, उन्हें ही काटा जाये। इस सड़क के चौड़ीकरण कार्य के लिए वन विभाग से 450 पेड़ों को काटने की अनुमति प्राप्त हो चुकी है। 

उल्लेखनीय है कि 3 किलोमीटर 200 मीटर लंबाई की डेंजर रोड को चौड़ा कर 12 मीटर चौड़ाई की सड़क बनाई जायेगी। इसमें 3.75 मीटर बी.टी. होगा और सड़क के दोनों ओर 1.875 मीटर के साईड सोल्डर भरे जायेंगें। इस कार्य के लिए 3 करोड़ 76 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। सड़क चौड़ीकरण के इस कार्य का टेंडर स्वीकृति के लिए लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here