टेक्नोलॉजी ने दिया नया जीवन: Apple Watch ने बचाई 25 वर्षीय रनिंग कोच की जान, जानिए पूरा मामला

0

क्या आप सोच सकते हैं कि एप्पल वॉच (Apple Watch) में एक आदमी की जान बचाने की क्षमता है। लेकिन ऐसा सच में हुआ है। एक 25 वर्षीय सेल्स स्पेशलिस्ट और लॉन्ग आइलैंड के रनिंग कोच ब्रैंडन श्राइडर (Brandon Schneider) को समय पर मदद मिली क्योंकि उसने एप्पल वॉच पहन रखी थी। एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रैंडन बाथरूम का उपयोग करते समय जमीन पर गिर गया था। वहीं काफी चोट लग गई थी और खड़े भी नहीं हो पा रहा था। तब एप्पल वॉच के फॉल डिटेक्शन फीचर (Fall Detection Feature) ने उसकी मदद की। उसने तुरंत अपने पिता को इमरजेंसी के लिए अलर्ट किया। वह तुरंत पहुंचे और बेटो को अस्पताल लेकर गए।

ब्रैंडन को चार दिन बाद आया होश

ब्रैंडन श्राइडर ने कहा कि मुझे याद है कि मैं अपने हाथ धो रहा था और सोच रहा था कि क्या कुछ होने वाला है। लेकिन नहीं पता कि कैसे गिर गया। रनिंग कोच की सीटी स्कैन रिपोर्ट काफी चिंता जनक आई है। जिसमें पता चला कि ब्रैंडन की खोपड़ी में चोट लगी है और हेमटॉमस से पीड़ित हैं। जो आकार में बढ़ रहा है। 25 वर्षीय श्राइडर की सर्जरी की गई और उसे चार दिन बाद होश आया।

2018 में लॉन्च किया फॉल डिटेक्शन फीचर

ब्रैंडन ने आगे कहा कि जो लोग भी एप्पल वॉच का इस्तेमाल करते हैं। उन्हें इमरजेंसी संपर्क फीचर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। मुझे खुशी है कि समय रहते फीचर मेरे काम आया, वर्ना कुछ अनहोनी हो सकती थी। बता दें एप्पल ने फॉल डिटेक्शन फीचर वॉच सीरीज 4 में साल 2018 में लॉन्च किया है।

आईफोन 13 में होंगे ये फीचर्स

एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 13 (Iphone 13) सीरीज के मॉडल में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर दिया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी आईफोन 13, आईफोन 13 प्रो, आईफोन 13 मिनी और आईफोन 13 प्रो मैक्स बाजार में उतार सकता है। एप्पल 13 मिनी में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5.4 इंच की डिस्प्ले और आईफोन 13 में 6.1 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। साथ ही चारों स्मार्टफोन में दमदार बैटरी और कैमरा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here