टेस्ट चैंपियनशिप की इनामी राशि का ऐलान, जीतने वाली टीम को मिलेंगे 16 लाख डॉलर

0

ICC ने World Test Championship (WTC) के फाइनल मैच से पहले विनर्स के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। 18 से 22 जून तक इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेले जाने वाले फाइनल मैच में जीतने वाली टीम को 16 लाख डॉलर (करीब 12 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वहीं उपविजेता टीम को इसकी आधी रकम यानी 8 लाख डॉलर (करीब 6 करोड़ रुपये) दिये जाएंगे। जैसा कि आप जानते हैं फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होनेवाला है।

भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने ICC द्वारा आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप के पहले फाइनल में जगह बनाई है। भारत ने इस दौरान अंक तालिका में टॉप पर रहते हुए फाइनल का टिकट पक्का किया था जबकि न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर रही थी। जाहिर है दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर की उम्मीद है। ऐसे में अगर मैच ड्रॉ रहा या टाई की स्थिति आई, तो विनर और रनर-अप की प्राइज मनी को मिलाकर, दोनों टीमों में आधा-आधा बांट दिया जाएगा। यानी ड्रॉ की स्थिति में इंडिया और न्यूजीलैंड को 10-10 लाख डॉलर ( लगभग 9 करोड़ रुपये) मिलेंगे। साथ ही ट्रॉफी को बारी-बारी से दोनों देश अपने पास रखेंगे।

वैसे खाली हाथ कोई टीम नहीं रहेगी। टेस्ट चैंपियनशिप में अंकों के आधार पर तीसरे स्थान पर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम को 4.5 लाख डॉलर, चौथे नंबर पर रहने वाली इंग्लैंड की टीम को 3.5 लाख डॉलर और पांचवें स्थान पर रही पाकिस्तान टीम को 2 लाख डॉलर की राशि दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here