27 जनवरी को 5 बजे लांजी-क्षेत्र के ग्राम सर्रा में बेलगांव मार्ग की ओर से सीमेंट के विद्युत पोल लेकर आ रहा ट्रैक्टर ट्राली सहित पलटने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। वही 2 लोग घायल हो गए।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि नेवरवाही निवासी ताराचंद सत्कार जो कि स्वयं ट्रैक्टर चालक अपने खेत में विद्युत लाइन बिछाने के लिए बेलगांव से सीमेंट के आठ विद्युत पोल नए पावर ट्रेक ट्रैक्टर से ला रहे थे कि शाम लगभग 5 बजे सर्रा मेन रोड पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्राली सहित पलट गया।
इस दुर्घटना में टैक्टर चालक ताराचंद सत्कार 40 वर्ष की मौत हो गई। विद्युत पोल लाने में सहयोग कर रहे रोहित सहारे 50 वर्ष व बलीराम जामरे 40 वर्ष जो की ट्राली में बैठे थे विद्युत पोल में दबने से घायल हो गए। घायलों को लोगों के माध्यम से निकाल कर सिविल अस्पताल लांजी लाया गया।