कोलंबियन पॉप स्टार शकीरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हालांकि, इस बार वह अपने गाने नहीं बल्कि टैक्स धोखाधड़ी के आरोपों की वजह से सुर्खियों में हैं। स्पेन की अदालत ने टैक्स धोखाधड़ी के मामले में शकीरा की अपील को खारिज कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शकीरा को एक डील याचिका ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने इस डील याचिका को खारिज कर दिया है। इसके बाद इस मामले में स्पेन के प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि हम शकीरा के खिलाफ 8 साल के ज्यादा की जेल की मांग करेंगे। साथ ही हम 24 मिलियन डॉलर यानी करीब 195 करोड़ रुपए के फाइन की भी मांग करेंगे। हालांकि, अभी तक कोर्ट की तरफ से न कोई बयान आया है और न ट्रायल डेट दी गई है। शकीरा ने डील याचिका को खारिज करते हुए अपने वकील के माध्यम से एक बयान भी जारी किया। उन्होंने कहा- मैं निर्दोष हूं और अब इस केस को कोर्ट में जाने दीजिए। मैं टैक्स चोरी के सारे आरोपों अपनी बेगुनाही वहीं साबित करूंगी। मैंने किसी प्रकार की कोई भी टैक्स चोरी नहीं की है।