केंद्र सरकार द्वारा कपड़े पर लगने वाले जीएसटी टैक्स को 5% से बढ़ाकर 7% कर दिया गया है जिसको लेकर पूरे देश में कपड़ा व्यापारी केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं जिसका एक नजारा बालाघाट नगर में भी देखने को मिला जहां कपड़ा खरीदी पर लगाए गए 12% टैक्स को वापस लिए जाने की मांग को लेकर नगर के समस्त कपड़ा व्यापारी सड़क पर उतर आए जहां उन्होंने नगर के हनुमान चौक से एक बाइक रैली निकालकर नगर के विभिन्न चौक चौराहों में खड़े होकर केंद्र सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध किया। जहां उन्होंने अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए बढ़ाए गए इस जीएसटी टैक्स को वापस लिए जाने की मांग की। वहीं बढ़ाए गए जीएसटी टैक्स के इस फरमान को वापस लिए जाने की मांग को लेकर उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा। बालाघाट रेडीमेड कपड़ा एंड हैंडलूम एसोसिएशन द्वारा सौपे गए इस ज्ञापन में कोरोना संक्रमण और ऑनलाइन शॉपिंग के चलते मंद पड़े व्यापार का हवाला देते हुए उन्होंने कपड़े पर बढ़ाए गए जीएसटी टैक्स को वापस लिए जाने और व्यापारियों के हितों की रक्षा किए जाने की मांग की।
केंद्र सरकार के टैक्स बढ़ाने वाले इस फैसले के खिलाफ न सिर्फ कपड़ा व्यापारी विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आए बल्कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अभय सेठिया और कपड़ा व्यापारी एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश रंगलानी ने भी मोदी सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध किया जिन्होंने इस विरोध प्रदर्शन के दौरान आम जनता से भी सरकार के इस फैसले का विरोध करने का आग्रह किया है।