आर्थिक तंगी से जूझ रही नगर पालिका जहां एक ओर टैक्स वसूली के लिए लोगों को नोटिस थमाने और बड़े बकायेदारों के घर ढोल नगाड़े बजाकर उनसे टैक्स वसूलने की योजना बना रही है तो वहीं दूसरी ओर नगर के एक जिम्मेदार नागरिक नगर पालिका को लीगल नोटिस जारी कर नपा की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। टैक्स वसूली के लिए बात-बात पर नोटिस थमाने वाली नगर पालिका को अब नगर के एक नागरिक ने टैक्स वापिस करने का लीगल नोटिस थमाया है।
जिसमें उन्होंने उनके और उनके परिवार द्वारा अब तक जमा किया गया टैक्स ,ब्याज के साथ वापस किए जाने की मांग की है बात सुनने में भले ही अजीब है किंतु यह सत्य है नगर के वार्ड नंबर 8 निवासी शेखर मांडलेकर ने सोमवार को नगर पालिका परिषद बालाघाट को एक लीगल नोटिस थमाते हुए सुविधाएं उपलब्ध न कराए जाने पर वर्ष 1913 से अब तक जमा किया गया संपत्ति कर, जलकर सहित अन्य प्रकार के टैक्स ब्याज सहित वापस किए जाने की मांग की है ।
जिसमें उन्होंने नगरपालिका पर उनके निवास परिसर की साफ सफाई न करने, नालियों की सफाई ना होने, पेयजल की समस्या और परिसर स्थित अवैध अतिक्रमण को ना हटाने सहित अन्य सुविधाएं न दिए जाने का आरोप लगाते हुए अब तक जमा किया गया टैक्स ब्याज के साथ वापस दिए जाने की मांग की है।
वहीं उन्होंने नगर पालिका को 8 दिनों का अल्टीमेटम देकर अब तक जमा किया गया संपूर्ण टैक्स ब्याज सहित वापस ना देने पर न्यायालय जाने की चेतावनी दी है