टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर का सीएनजी वैरिएंट लॉन्च:13.23 लाख रुपए में मिलेगा 26.6 किलोमीटर का माइलेज, पेट्रोल वैरिएंट से 90 हजार रुपए महंगी

0

जापानी ऑटो मैकर कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर ने अर्बन क्रूजर हायराइडर को सीएनजी वैरिएंट में लॉन्च कर दिया है। टोयोटा की सीएनजी वैरिएंट में यह पहली एसयूवी कार है। इसकी शुरुआती कीमत (दिल्ली एक्स-शोरूम) 13.23 लाख रुपए है। कार का सीएनजी वैरिएंट पैट्रोल मैन्युअल वैरिएंट से 95 हजार रुपए महंगा है।

कंपनी इसे अर्बन क्रूजर हायराइडर E-सीएनजी नाम दिया है। बायर्स इसे 25 हजार रुपए टोकन मनी देकर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से घर बैठे या नजदीकी डीलरशिप बुक कर सकते हैं। अर्बन क्रूजर हायराइडर का मुकाबला मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा सीएनजी से है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर E-सीएनजी : इंजन और माइलेज
टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर E-सीएनजी में 1.5 लीटर का K-सीरीज डुअल-जेट, डुअल VVT बाय-फ्यूल पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन सीएनजी मोड में 86.6 bhp की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कार 5 स्पीड मैन्यूअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसका माइलेज 26.6 km/kg है। वहीं इसकी राइवल ग्रैंड विटारा के सीएनजी वैरिएंट में भी यही इंजन मिलता है। इसलिए लिए दोनों कारों के पावर, टॉर्क और माइलेज में कोई अंतर नहीं है।

7 सिंगल, 4 डबल टोन कलर में अवेलेबल
हाई राइडर के फ्रंट साइड पर पतले से डबल-लेयर डे-टाइम रनिंग लाइट्स लगे हैं। जो क्रिस्टल एक्रिलिक कलर ग्रील से कनेक्ट किए गए। कार डोर पर हाइब्रिड बैज और कन्वेंशनल SUV प्रोफाइल है। रियर साइड पर C-शेप के टेल लाइट्स हैं, जो डबल C-शेप के LED एलिमेंट से कनेक्ट हैं। कार 7 सिंगल टोन और 4 डबल टोन कलर में अवेलेबल है।

ब्लैक-ब्राउन कलर का इंटीरियर
मारुति और टोयोटा की बलेनो, ग्लैंजा, न्यू ब्रेजा, XL6 और एर्टिगा जैसी कारों की तरह ही इसका इंटीरियर है। इसे ब्लैक और ब्राउन थीम पर रखा गया। माइल्ड-हाइब्रिड मॉडल में ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम भी मिलेगा। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन कार में ही ब्लैक-ब्राउन को मिक्स किया है।

17 इंच स्पोर्टी अलॉय व्हील
पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा भी मौजूद है। टोयोटा 3 साल में एक लाख किलोमीटर और 5 साल में 2.20 लाख किलोमीटर की वारंटी ऑफर कर रहा है। स्पोर्टी 17 इंच अलॉय व्हील, थिक ब्लैक बॉडी, 9 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत एपल कार प्ले और एंड्रॉइड कनेक्टिविटी मिलेगी। वायरलेस चार्जिंग पैड और सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here