ट्रक की टक्कर से बाईक सवार पति-पति सहित दो बच्चें घायल

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय के बालाघाट रोड़ स्थित विश्राम गृह के आगे जैन स्थानक भवन के सामने शनिवार की शाम ७ बजे ट्रक की टक्कर से बाईक सवार पति-पति सहित दो बच्चें घायल हो गये है। जिन्हे लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कर प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए पिता-पुत्र को जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है एवं माँएवं ५ वर्ष की बेटी का लालबर्रा अस्पताल में उपचार जारी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार धारावासी निवासी ४० वर्षीय विवेन्द्र पंचेश्वर अपने परिवार के साथ शाम ७ बजे मोटरसाइकिल से बेलगांव मंडई जा रहे थे तभी बालाघाट की ओर से आ रहे ट्रक चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए विश्राम गृह के आगे जैन स्थानक भवन के सामने मोटरसाइकिल को सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल में सवार धारावासी निवासी ४० वर्षीय विवेन्द्र पंचेश्वर, उनकी पत्नि ३५ वर्षीय श्रीमती ओमेश्वरी पंचेश्वर, बेटा ९ वर्षीय ऋषभ पंचेश्वर एवं बेटी ५ वर्षीय लाची पंचेश्वर घायल हो गये है। जिसके बाद मार्ग से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और तत्काल एम्बुलेंस से सभी घायलों को लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाकर भर्ती किया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए विवेन्द्र पंचेश्वर एवं उनके बेटे ऋषभ पंचेश्वर को जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया है एवं उनकी पत्नि श्रीमती ओमेश्वरी पंचेश्वर, बेटी लाची पंचेश्वर को मामूली चोटे आई है जिनका लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार जारी है। वहीं वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोडफ़र भाग गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है एवं ट्रक को थाने में खड़ा करवा दिया गया है। आपकों बता दे कि बालाघाट से सिवनी हाईवे मार्ग खराब हो चुकी है एवं सडक़ में यातायात का दबाव अधिक बढ़ चुका है। साथ ही सडक़ की चौड़ाई भी कम है एवं लालबर्रा मजार से लेकर मानपुर सर्राटी नदी पुल तक रोड़ में ट्राफिक भी अधिक रहता है। वहीं चौपहिया वाहन भी तेज गति से गुजरते है जिसकेे कारण दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है इसलिए स्थानीयजनों ने शासन-प्रशासन से बालाघाट से सिवनी हाईवे मार्ग का नवीन चौड़ीकरण सडक़ का निर्माण करवाने एवं तेज गति से गुजर से चौपहिया वाहनों की गति पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here