किरनापुर थाना अंतर्गत लांजी रोड पर स्थित ग्राम सेवती और बिनोरा के बीच बेलगाम ट्रक ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। ट्रक की जबरदस्त ठोकर सेमोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।। दोनों घायल को किरनापुर के अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति रेवा शंकर पिता गोविंद टेम्भरे 65 वर्ष ग्राम लाड़सा थाना लांजी निवासी की मौत हो गई। वही एक अन्य घायल वीरसिंह पिता नूतन टेम्भरे 60 वर्ष ग्राम लाड़सा निवासी को गोंदिया के अस्पताल में भर्ती किया गया है। किरनापुर पुलिस ने मृत व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवा शंकर टेम्भरे और वीरसिंह टेम्भरे ग्राम लाड़सा निवासी अपने परिवार के साथ खेती किसानी करते थे। बताया गया है कि 14 मई की रात्रि में रेवाशंकर टेम्भरे और वीर सिंह टेम्भरे दोनों मोटरसाइकिल में ग्राम सारद शादी में शामिल होने के लिए आए थे और शादी में शामिल होने के बाद दोनों मोटरसाइकिल में ग्राम सारद से अपने घर लाड़सा जाने निकले थे। जिनके पीछे अन्य लोग भी मोटरसाइकिल में आ रहे थे। 14 एवं 15 मई की दरमियानी रात करीब 12:30 बजे किरनापुर से लांजी रोड पर स्थित ग्राम सेवती और बिनोरा के बीच किरनापुर की ओर से तेज रफ्तार से लांजी की ओर जा रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दी। ट्रक की जबरदस्त ठोकर से मोटरसाइकिल सवार रेवाशंकर टेम्भरे और वीरसिंह टेम्भरे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए ।दोनों घायल को तुरंत ही किरनापुर के अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां पर रेवाशंकर टेम्भरे की मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल वीरसिंह टेम्भरे को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था किंतु परिजनों ने उसे गोंदिया ले जाकर वहा के अस्पताल में भर्ती किए हैं। किरनापुर पुलिस ने मृतक रेवाशंकर टेम्भरे का शव पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए हैं वही मर्ग जांच उपरांत ट्रक क्रमांक सीजी 04 एम के 3025 के चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई है।