वारासिवनी नगर के रामपायली मार्ग पर मंगलवार की रात में चलते ट्रक के टायर की डिस्क में अचानक आग लग गई। जिसे आग पकड़ने के पूर्व ही शांत कर दिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धान से भरा ट्रक मंगलवार को बैहर से धान भर कर खापा कैंप जा रहा था जो रात 11 बजे रामपायली रोड से जा रहा था तभी मार्ग पर टहल रहे लोगों के द्वारा देखा गया कि ट्रक के पीछे के टायर की डिश पूरी लाल हो गई थी।
जिसमें कभी भी आग लग सकती थी और बड़ा हादसा घटित हो सकता था। ऐसे में उपस्थित जनों के द्वारा ट्रक चालक को आवाज दी गई किंतु चालक ने ट्रक नहीं रोका
जिस पर वार्ड नंबर 1 अमृत नगर के लोगो द्वारा बाइक से उक्त ट्रक का पीछा किया गया और मेहंदीवाड़ा चंदन नदी पुल के पास ट्रक को रुकवा कर ड्राइवर को घटना की जानकारी दी और तत्काल नगर पालिका वारासिवनी फायर ब्रिगेड को ट्रक मालिक को सूचना दी। जिस पर फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और ट्रक का टायर खोलकर बाहर किया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया।