शासन के निर्देश पर विगत माह से लालबर्रा विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाली सेवा सहकारी समितियों के द्वारा समर्थन मूल्य में धान खरीदी की जा रही है साथ ही परिवहन भी किया जा रहा है परन्तु परिवहन के दौरान लगातार ट्रक चालकों के द्वारा अनेक तरह से धान की चोरी करने का मामला प्रकाश में आ रहा है जिससे समितियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है और इन चोरियों के संबंध में अनेक बार उनके द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत कर अवगत भी करवा दिया गया है परन्तु वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा ट्रक चालक व ट्रांसपोर्ट मालिक के विरूध्द कोई कठोर कार्यवाही नही की जा रही है। जिसके कारण ट्रक चालकों के हौसले बुलंद है एवं परिवहन के दौरान धान की चोरी कर समितियों को चूना लगाने का कार्य कर रहे है जिससे सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी व अधिकारी मानसिक रूप से परेशान है साथ ही शासन-प्रशासन के प्रति उनमें आक्रोश व्याप्त भी है। इसी तरह का एक मामला लालबर्रा मुख्यालय से १२ किमी. दूर ग्राम पंचायत मोहगांव ध. स्थित सेवा सहकारी समिति का सामने आया है जहां से खरीदी गई धान का परिवहन के दौरान १२ जनवरी को ट्रक चालक के द्वारा ७ बोरी धान चोरी कर उसे मोहगांव ध. के किसी व्यापारी को बेचते हुए ग्रामीण एवं समिति के कर्मचारियों के द्वारा पकड़ लिया गया जिसके बाद ट्रक चालक फरार हो गया। वहीं पुलिस ने सेवा सहकारी समिति मोहगांव ध. प्रबंधक की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला पंजीबध्द कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
धान की चोरी पर अंकुश लगाने की शासन-प्रशासन से की मांग
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवा सहकारी समिति मोहगांव ध. में समर्थन मूल्य से धान खरीदी की जा रही है एवं १२ जनवरी को प्रात: ९.३० बजे ट्रक क्रमांक एमएच ४० सीडी १७६७ से ७५० बोरे (३०० क्विंटल धान) बिरसोला में बने ओपन कैंप में भंडारण के लिए रवाना हुआ था परन्तु ट्रक चालक ने रास्ते में ही ७ बोरी धान चोरी कर दुकान में बेच रहा था जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया जिसकी जानकारी तत्काल सेवा सहकारी समिति मोहगांव ध. के कर्मचारियों को दी गई और कर्मचारी घटना स्थल पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही कर चोरी के धान को बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस ने सेवा सहकारी समिति मोहगांव ध. प्रबंधक एचसी बसेने की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला पंजीबध्द कर जांच शुरू कर दी है। वहीं सेवा सहकारी समिति मोहगांव ध. सहित अन्य समिति के प्रबंधकों ने बताया कि समर्थन मूल्य में धान खरीदी का कार्य जारी है और धान का परिवहन किया जा रहा है परन्तु ट्रक चालक के द्वारा लगातार परिवहन के दौरान धान की चोरियों की जा रही है जिसकी शिकायत लगातार हमें मिल रही है एवं वजन कम होने पर उसकी भरपाई हम लोगों को करना पड़ता है। साथ ही यह भी बताया कि १२ जनवरी को ट्रक क्रमांक एमएच ४० सीडी १७६७ से ७५० बोरी बिरसोला स्थित ओपन कैंप में भंडारण के लिए जा रहा था इसी दौरान ट्रक चालक ने ७ बोरी धान की चोरी कर उसे बेच रहा था तभी उसे पकड़ लिया गया है जिसकी शिकायत थाने में की गई है एवं पुलिस प्रशासन से मांग है कि ट्रक चालक एवं चोरी का धान खरीदी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करें और शासन-प्रशासन से मांग है कि ट्रक चालक व ट्रांसपोर्ट मालिकों पर वैधानिक कार्यवाही करें ताकि परिवहन के दौरान जो धान की चोरियां हो रही है उस पर अंकुश लग सके।
सुपरवाईजर शैलेन्द्र भगत को हटाने की मांग की
म.प्र. राज्य विपणन संघ बालाघाट के द्वारा समर्थन मूल्य में खरीदी की जा रही है एवं धान का भंडारण करने के बाद गोदामों में धान को डम्प करने के पूर्व उसकी जांच करने के लिए सर्वेयर नियुक्त किये गये है और उनके ऊपर एक सुपरवाईजर भी नियुक्त किया गया है किन्तु सुपरवाईजर शैलेन्द्र भगत के द्वारा पूर्व में लालबर्रा क्षेत्र में खरीदी जा रही धान खरीदी केन्द्रों में पहुंचकर खाद्य विभाग का अधिकारी बताकर खरीदी गई धान में विभिन्न अनियमितता निकालकर राशियों की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत समिति प्रबंधकों ने खाद्य विभाग एवं जिला प्रशासन से की थी तब से यह सुपरवाईजर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक लालबर्रा के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति में खरीदी जा रही धान के परिवहन का जब ट्रक में धान भरकर ट्रक चालक भंडारण केन्द्र पहुंचते है तो वहां सर्वेयरों के द्वारा जांच करने के बाद सुपरपाईजर शैलेन्द्र भगत के द्वारा पुन: जांच कर धान को रिजेक्ट कर रूपये की मांग की जाती है जिससे समिति के प्रबंधक खासा परेशान है और गत दिवस कलेक्टर को सुपरवाईजर शैलेन्द्र भगत को हटाने की मांग को लेकर शिकायत भी की है एवं शनिवार तक उसे नही हटाने पर सोमवार १५ जनवरी से धान खरीदी कार्य बंद करने की समिति प्रबंधकों ने चेतावनी भी दी है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक लालबर्रा के अंतर्गत आने वाली सेवा सहकारी समिति के प्रबंधकों ने बताया कि विगत दिवस से समर्थन मूल्य में धान खरीदी की जा रही है परन्तु गत दिवस खाद्य विभाग का फर्जी अधिकार बनकर सर्वेयरों के ऊपर रखे गये सुपरवाईजर शैलेन्द्र भगत खरीदी केन्द्रों में पहुंचकर रूपयों की मांग कर कुछ केन्द्रों से रूपये लेकर गया था। जिसकी शिकायत जिला प्रशासन से की गई थी जिसके बाद से उक्त व्यक्ति के द्वारा भंडारण केन्द्र में धान को बेवजह रिजेक्ट कर खरीदी प्रभारियों से रूपयों की मांग की जा रही हैै जिससे हम लोग मानसिक रूप से परेशान है इसलिए जिला प्रशासन से मांग है कि ऐसे सुपरवाईजर को जल्द हटाया जाये, नही तो सोमवार से धान खरीदी कार्य बंद कर देगें।
दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि मोहगांव ध. खरीदी केन्द्र से धान का परिवहन करते समय रास्ते से ट्रक चालक ने ७ बोरी धान चोरी कर लिया है जिसकी शिकायत की गई है, शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।