शासन के निर्देश पर गत २८ नवंबर से लालबर्रा विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाली सेवा सहकारी समितियों के द्वारा समर्थन मूल्य में धान खरीदी की जा रही है साथ ही परिवहन भी किया जा रहा है परन्तु परिवहन के दौरान लगातार ट्रक चालकों के द्वारा अनेक तरह से धान की चोरी करने का मामला प्रकाश में आ रहा है जिससे समितियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है और इन चोरियों के संबंध में अनेक बार उनके द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत कर अवगत भी करवा दिया गया है परन्तु वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा ट्रक चालक व ट्रांसपोर्ट मालिक के विरूध्द कोई कठोर कार्यवाही नही की जा रही है जिसके कारण ट्रक चालकों के हौसले बुलंद है और परिवहन के दौरान धान की चोरी कर समितियों को चूना लगाने का कार्य कर रहे है जिससे सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी व अधिकारी मानसिक रूप से परेशान है साथ ही शासन-प्रशासन के प्रति उनमें आक्रोश व्याप्त भी है। इसी तरह का एक मामला लालबर्रा से लगभग ५ किमी. दूर ग्राम पंचायत घोटी स्थित सेवा सहकारी समिति के उपकेन्द्र टेंगनीकला में खरीदी गई धान का ३० दिसंबर को ट्रक क्रमांक एमपी २२ एच १०६६ से परिवहन होने के बाद उक्त धान को सिवनी मार्ग के औल्याकन्हार के नहर के समीप स्थित वेयरहाउस में लाया गया था। इस दौरान ट्रक चालक के द्वारा ८ बोरियों से धान की चोरी कर ली गई थी। जिसके कारण वजन कम होने पर सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक एलके पटले अन्य कर्मचारियों के साथ गोदाम पहुंचे तो देखा कि ट्रक चालक ने ८ धान की बोरियों में से किसी बोरी से २०, २५, ३० किग्रा. धान यानि करीब २ क्विंटल धान की चोरी कर लिया था। जिसके बाद ट्रक चालक को रोका गया तो उक्त स्थान से वहां ट्रक लेकर भाग गया जिसका पीछा करते हुए कर्मचारियों ने ट्रक को रोककर चालक को बकोड़ा में पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं पुलिस ने सेवा सहकारी समिति घोटी प्रबंधक एलके पटले की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे पुछताछ की जा रही है एवं ट्रक को थाने में खड़ा कर दिया गया है।
सेवा सहकारी समिति घोटी के कर्मचारियों ने बताया कि समर्थन मूल्य में धान खरीदी का कार्य जारी है और धान का परिवहन किया जा रहा है परन्तु ट्रक चालक के द्वारा लगातार परिवहन के दौरान धान की चोरियों की जा रही है जिसकी शिकायत लगातार हमें मिल रही है एवं वजन कम होने पर उसकी भरपाई हम लोगों को करना पड़ता है, ३० दिसंबर को ट्रक क्रमांक एमपी २२ एच १०६० से ६५० बोरी धान लेकर लालबर्रा गोदाम भेजा गया था इसी दौरान ट्रक चालक ने ८ धान की बोरियों से करीब २ क्विंटल धान की चोरी कर लिया है जिसकी शिकायत थाने में की गई है एवं पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर रही है एवं शासन-प्रशासन से भी मांग है कि ट्रक चालक व ट्रांसपोर्ट मालिकों पर वैधानिक कार्यवाही करें ताकि परिवहन के दौरान जो धान की चोरियां हो रही है उस पर अंकुश लग सके।
दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि सेवा सहकारी समिति घोटी के प्रबंधक ने थाने में शिकायत की थी कि धान का परिवहन के दौरान ट्रक चालक के द्वारा धान की चोरी की गई है जिस पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला पंजीबध्द कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है एवं ट्रक को थाने में खड़ा करवा कर मामले की जांच की जा रही हैै।