ट्रांसपोर्टिंग के कार्य में जीएसटी के दस्तावेजों का सही संधारण नहीं करने और जीएसटी चोरी को लेकर जबलपुर जीएसटी की टीम ने कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया है। असिस्टेंस कमिश्नर जबलपुर रीनी शुक्ला के अनुसार रूटीन मोबाइल चेकिंग कार्रवाई के दौरान जीएसटी को लेकर कमियां सामने आई थी। तब कमिश्नर से स्पेशल पॉवर लेकर उनके नेतृत्व में एक टीम ने एक चौपहिया वाहन संचालक पर नागपुर में कार्रवाई की। दस्तावेजों की जांच करने पर दस्तावेजों का सही संधारण नहीं होना पाया गया। वहीं जीएसटी लेन देन में भी कमी पाई गई। इसके एवज में बालाघाट के ट्रांसपोर्ट संचालक से 79 हजार रुपए का जुर्माना जमा करवाया जाना बताया गया। हालाकि रीनी शुक्ला ने बताया कि कार्यालय से बाहर होने के कारण ट्रांसपोर्ट संचालक का नाम सहित अन्य जानकारी उनके पास नहीं है। पूरे मामले को रूटीन बताते हुए उन्हें इस तरह की कार्रवाई होते रहने की बात कही।