ट्रिपल मर्डर से दहला रीवा, देवर ने भाभी के साथ दो भतीजियों को उतारा मौत के घाट, वजह कर देगी हैरान

0

जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में एक दिल को दहला देने वाला ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। एक देवर ने अपनी भाभी और दो सगी भतीजियों को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही आरोपियों ने भतीजियों के शव को बोरी में भरकर तालाब में फेंक दिया। घटना की जानकारी लगने के बाद एसपी के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तालाब में बच्चियों के शव की तलाश शुरु कर दी। साथ ही वारदात का पता चलते ही आरोपी को गिरिफ्तार कर लिया है। उससे इस घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

दरअसल, रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के ईदगाह के पास वार्ड 3 में हुए इस ट्रिपल मर्डर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आरोपी ने निर्मम तरीके से अपनी भाभी और दो मासूम भतीजियों को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि मृतिका के देवर शाहबाज खान ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है।

शादी में गया हुआ था परिवार

मृतक महिला का पति विशाखापट्टनम में मजदूरी का काम करता है और वहीं रहता है। महिला अपने ससुराल वालों के साथ रहती थी। परिवार के सभी लोग गुढ़ में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। इस दौरान घर में हसीना खान और उसकी दो मासूम बच्चियां दो साल की आलिया और 3 साल की अनाबिया बस थी। आरोपी देवर ने इसका फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया।

बोरी में भरकर तालाब में फेंके शव

आरोपी शाहबाज शनिवार की शाम करीब 7:30 बजे घर में अपनी भाभी और दो भतीजियों की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी। इसके बाद भाभी का शव घर में ही छोड़ दिया जबकि दोनों भतीजियों के शव बोरी में भरकर तालाब में फेक दिया। घटना की जानकारी लगने के बाद एसपी विवेक सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने घर से महिला का शव बरामद कर लिया है जबकि दोनो बच्चियों के शव की तलाश तालाब में की जा रही है। हालांकि अभी तक उनका कुछ पता नहीं चला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here