कोविड-19 के मामलों में कमी आने के बाद रेलवे विभाग द्वारा क्रमबद्ध तरीके से ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है लेकिन ट्रेनों की टाइमिंग सही ना होने के कारण लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जाने को लेकर अब तक कारगर उपाय रेलवे विभाग नहीं खोज पाया है जिसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है।
आपको पता है कि हाल ही में रेलवे विभाग द्वारा स्थानीय स्तर पर गोंदिया कटंगी ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है लेकिन इस ट्रेन का समय सही ना होने के कारण लंबी दूरी यात्रा करने वाले यात्रियों को गोंदिया या अन्य क्षेत्रों से ट्रेन नहीं मिल पाती जिसके चलते उन्हें बस का सहारा लेना पड़ रहा है लेकिन बसों का जिस तरीके से किराया बढ़ाया गया है उससे मध्यमवर्ग परिवार के लोगों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी बालाजी ने बताया कि वर्तमान में यदि गोंदिया जाना है तो दोपहर 1 बजे के पहले कोई भी ट्रेन नहीं है जिसके कारण यदि किसी व्यक्ति को आवश्यक कार्य के लिए गोंदिया जाना है तो उसको बस का सहारा लेना पड़ता है।
सरेखा निवासी निखिल यादव ने कहा कि वर्तमान में रेलवे विभाग को लोगों की समस्या को देखते हुए ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया जाना चाहिए।