बालाघाट से गोंदिया और कटंगी की ओर यात्री पैसेंजर ट्रेन की आवाजाही शुरू हो गई है लेकिन यात्रियों को समय पर ट्रेन नहीं चलने के कारण बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या एक-दो दिन की नहीं बल्कि कुछ माह से लगातार देखने में मिल रही है, बुधवार को भी चाहे गोंदिया से तिरोड़ी ट्रेन की बात करें या तिरोड़ी से गोंदिया जाने वाली ट्रेन की बात करें दोनों ही ट्रेेेने काफी लेट रही जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशान होना पड़ा। कई यात्री सुबह से लेकर दोपहर 3 से 4 बजे तक रेलवे स्टेशन में ट्रेन का इंतजार करते रहे, सभी मे रेलवे विभाग के प्रति काफी नाराजगी देखी गई।
आपको बताये कि 30 नवंबर 2015 को आज ही के दिन 7 वर्ष पूर्व छोटी रेल लाइन को बंद करके बड़ी रेल लाइन का काम शुरू किया गया था। उसके बाद ब्रॉडगेज का काम पूरा होने के बाद चलना भी शुरू हो गई है लेकिन ट्रेनें इतनी अधिक लेट हो रही है कि यात्रियों को ट्रेनों के चलने से खुश होने के बजाय परेशान ही देखा जा रहा है। इसके पीछे कारण यह है कि ट्रेनों के लेट होने से छात्रों को न हीं उनका कॉलेज ट्यूशन समय पर मिल पाता है ना ही वो अपने घर समय पर पहुंच पाते, यही नहीं लोगों के व्यवसाय एवं जरूरी कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
बालाघाट स्टेशन में मौजूद छात्रों एवं यात्रियों ने बताया कि वे लोग रोजाना ही बालाघाट से कटंगी आना-जाना करते हैं करीब 4 से 5 सैकड़ा छात्रों का आवागमन ट्रेनों से रोजाना होता है। ट्रेनों के लेट होने के कारण सभी यात्रियों को परेशानी होती है बुधवार को ट्रेन ने तो हद ही पार कर दी, दो ढाई घंटे से सभी छात्रों को इंतजार करना पड़ रहा है। यहां तक की रेलवे स्टेशन में ट्रेन का अनाउंसमेंट भी नहीं किया जा रहा है यह परेशानी पिछले 3 माह से रोजाना ही देखने मिल रही है सिर्फ दो-चार दिन ही सही समय पर ट्रेन चली। सभी लोग यही चाहते हैं कि समय पर ट्रेन चलना चाहिए ताकि यात्रियों को परेशानी ना हो।
वहीं इसके संबंध में मोबाइल पर चर्चा करने पर रेलवे स्टेशन प्रबंधक श्री चौधरी ने बताया कि यह बात सही है ट्रेनें विलंब से चली है चाहे वह तिरोड़ी की ओर से आने वाली ट्रेन हो या गोंदिया की ओर से। ट्रेन लेट होने से यात्रियों को परेशानी तो होती है।