ट्रेन की चपेट में आने से मृत युवक की लाश का हुआ पोस्टमार्टम

0

जिला अस्पताल पुलिस ने ट्रेन की चपेट में आने से मृत युवक नवीन पिता सीताराम चंदेल 26 वर्ष आदर्श नगर कोसमी निवासी की की लाश का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सोप दिए। 1 अप्रैल की शाम बौद्ध नगर के पास उस समय हुई जब यह युवक सरेखा बाजार से सब्जी लेकर जब रेलवे लाइन होते हुए अपने घर आदर्श नगर कोसमी आ रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीन चंदेल दो भाई है बड़े भाई नरेंद्र चंदेल की शादी हो चुकी है जो ड्राइवरी करते हैं। एक बहन प्रियंका है जो मानसिक रूप से अस्वस्थ। नवीन चंदेल मजदूरी करता था।1 अप्रैल की शाम नवीन चंदेल मजदूरी करके अपने घर आया और सब्जी खरीदने के लिए सरेखा बाजार चला गया था। शाम 7:00 करीब नवीन चंदेल सरेखा बाजार से सब्जी खरीदने के बाद सब्जी लेकर रेलवे लाइन होते हुए अपने घर आदर्श नगर कोसमी आ रहा था। तभी गोंदिया की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से नवीन चंदेल के दोनों पैर और एक हाथ कट कर अलग हो गए थे। और वह तड़प रहा था इस घटना की सूचना मिलते ही उसकी भाभी भारती चंदेल पड़ोसियों के साथ मौके पर पहुंची और नवीन चंदेल को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाये ।डॉक्टर ने जांच करने पर नवीन चंदेल को मृत घोषित कर दिए। जिला अस्पताल पुलिस ने रात्रि में नवीन चंदेल की जिला अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रख दिये थे। 2 अप्रैल को जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक गिरधारी लाल बिसेन ने आरक्षक मुकेश मानेश्वर के साथ नवीन चंदेल की लाश पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए और मर्ग कायम कर मर्ग डायरी अग्रिम कार्यवाही हेतु ग्रामीण थाना भिजवा दी है। इस मामले की आगे जांच ग्रामीण पुलिस द्वारा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here