ट्रेन की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर कटे

0

वारासिवनी रेलवे लाइन पर स्थित ग्राम वारा रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक के दोनों पैर कट गए। 20 अगस्त को 8:00 बजे करीब यह घटना उस समय हुई जब यह युवक ट्रेन में बालाघाट से वारासिवनी जा रहा था ।दोनों पैर कटने से गंभीर रूप से घायल बेहोश युवक संदीप पिता महेश कुमार डेकाटे 27 वर्ष वार्ड नंबर 12 कबीर कुटी वारासिवनी निवासी है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप डेकाटे अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। जो गोंदिया में काम करता था। 20 अगस्त को सुबह 8:00 बजे संदीप डेकाटे गोंदिया से ट्रेन में वारासिवनी आ रहा था तभी वारा में रेलवे क्रॉसिंग के पास सम्भवतः यह युवक चलती ट्रेन से गिर गया और उसके दोनों पर ट्रेन के पहिए में आने से कट गये। गंभीर रूप से घायल इस युवक को वारासिवनी के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद संदीप डेकाटे को जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही इस युवक के माता-पिता और मोहल्ले के अन्य लोक जिला अस्पताल पहुंचे। संदीप डेकाटे को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है किंतु माता-पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से अभी तक यह युवक जिला अस्पताल में ही भर्ती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here