नगर के वार्ड नं.८ जवाहर विद्यालय के पीछे में एक ४७ वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। उक्त व्यक्ति अपने खेत की तरफ जा रहा था तभी वो वारासिवनी से कटंगी तिरोड़ी ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल मर्ग कायमी कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है। उक्त मृतक का नाम दिलीप उर्फ दिगंबर राहगडाले है जो किसानी कार्य करता था। उसके साथ यह हादसा ६ अप्रैल की दोपहर ३ बजे हुआ है।
सीधा साधा कृषक था मृतक – राजू
इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये राजू खांडेकर ने बताया कि वे मृतक को काफी अच्छी तरह से जानते थे। उसका एक तरफ ३ एकड़ व पटरी के दूसरी और २ एकड़ की भूमि है। आज ६ अप्रैल को वो दोपहर में अपने एक खेत से होकर दूसरे खेत की तरफ ही जा रहा था तभी ३ बपे कटंगी तिरोडी की तरफ जाने वाली ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसके दोनों पैर कट गये है साथ ही सिर में भी चोट आयी है। मृतक की २ लड़कियां है जो पढ़ाई करती है। मृतक दिलीप काफी सीधा सादा व्यक्ति था जिसकी किसी से भी कोई दुश्मनी नही थी। हमारा पूरा वार्ड नं.८ चंदोरी शोकाकुल हो गया है।
मामले को जॉच में लेंगे – टीआई चौहान
वहीमौके पर पहुॅचे वारासिवनी थाना प्रभारी शंकरसिंह चौहान ने पद्मेश को बताया कि मृतक दिलीप राहंगाडाले है जो चंदोरी नगर के वार्ड नं.८ का निवासी है। हम लोगों ने घटना स्थल का मुआवना कर लिया है। मृतक किस धुन पर ट्रेन की पटरी पार कर रहा था यह जॉच का विषय है। मगर वो वारासिवनी से कटंगी की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया है उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। हम लोग आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम पश्चाम उसका शव उसके परिजनों को सौंप देंगे। साथ ही मर्ग कायमी कर इस मामले की जॉच करेंगे।